

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने प्रदेश में बढ़ रहें साइबर क्राइम और लूट आदि मुद्दों को उठाया।
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
Lucknow News: लखनऊ में समाजवादी पार्टी मुख्यालय में शनिवार को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। मुख्य मुद्दा बना जेपीएनआईसी को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) को सौंपा जाना।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव ने कहा कि जेपीएनआईसी समाजवादियों की वैचारिक पहचान है।हम इसके फाउंडर मेंबर हैं। इसके उद्घाटन के समय जार्ज फर्नांडीज, नेताजी और मोहन सिंह जैसे दिग्गज नेता मौजूद थे। यह केंद्र जयप्रकाश नारायण और समाजवाद के योगदान को समर्पित था।
"एलडीए का दिया बाजार कबूतरखाना लगता है"
सपा प्रमुख ने सरकार के निर्णय पर कटाक्ष करते हुए कहा अब सरकार इस पवित्र संस्थान को एलडीए को दे रही है। आप एलडीए के बनाए बाजारों को देखिए कबूतरखाना जैसे लगते हैं। क्या ऐसे लोग अब बिहार जाकर जेपी का नाम लेकर वोट मांगेंगे?
“अगर बेचना ही है तो हम समाजवादी खरीदने को तैयार हैं”
अखिलेश यादव ने दोहराया कि अगर सरकार जेपीएनआईसी को बेचना चाहती है, तो समाजवादी पार्टी इसे खरीदने को तैयार है। उन्होंने कहा हम अपने संसाधनों से चंदा करके इसे लेंगे, लेकिन जेपी का अपमान नहीं होने देंगे।
“यूपी में कानून-व्यवस्था चरमरा चुकी है”
कानून-व्यवस्था को लेकर भी अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि, प्रदेश में सुनार सबसे ज्यादा मारे जा रहे हैं, व्यापारियों की हत्या हो रही है और आमजन सुरक्षित नहीं है। भाजपा के लोग खुद क्राइम में शामिल हैं।
तेंदुए से संघर्ष करने वाले श्रमिक को दी मदद
इस मौके पर अखिलेश यादव ने तेंदुए से जान बचाने वाले एक श्रमिक को 2 लाख रुपये का चेक सौंपा। उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक कोई मदद नहीं दी, जबकि श्रमिक ने अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की रक्षा की।
“साइबर क्राइम और लूट में नंबर 1 है उत्तर प्रदेश”
प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराधों पर भी सपा अध्यक्ष ने चिंता जताई। उन्होंने कहा साइबर क्राइम और लूट के मामलों में उत्तर प्रदेश देश में नंबर एक बन गया है। लेकिन सरकार केवल झूठे आंकड़ों और प्रचार में व्यस्त है।
“सड़कों और अस्पतालों में जानवरों का आतंक”
अखिलेश ने सरकार की नाकामी गिनाते हुए कहा आज सड़कों से लेकर अस्पतालों तक जानवरों का आतंक है। कई लोगों की जान जा चुकी है। लेकिन भाजपा सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही।