अखिलेश यादव ने खास अंदाज में टीम इंडिया को दी बधाई, कहा- एकता जीत की बुनियाद…

भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर एशिया कप 2025 जीत लिया है, यह भारत की टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 9वीं जीत है। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 29 September 2025, 11:10 AM IST
google-preferred

Lucknow: भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब बात हो सम्मान की, तो मैदान पर उनका कोई सानी नहीं है। दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर रिकॉर्ड 9वीं बार एशिया कप अपने नाम किया। यह सिर्फ एक जीत नहीं थी, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व और एकता का प्रतीक बन गई।

मैदान में खिलाड़ियों का दम, मैदान के बाहर देश का जश्न

जैसे ही टीम इंडिया ने विजयी रन लिया, देशभर में पटाखे फूटने लगे, सोशल मीडिया पर "#TeamIndia" ट्रेंड करने लगा और लोग सड़कों पर उतर आए। दिल्ली से लेकर मुंबई, लखनऊ से लेकर कोलकाता तक भारत की जीत का जश्न देखा गया। लखनऊ में हजरतगंज, दिल्ली के इंडिया गेट और मुंबई के मरीन ड्राइव जैसे स्थानों पर लोग हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाने लगे। कई जगहों पर ढोल-नगाड़ों के साथ विजय उत्सव मनाया गया।

अखिलेश यादव

नेताओं ने भी दी बधाई

भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा... भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई। जय हिंद! वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा कि एकता ही जीत की नींव है। भारतीय क्रिकेट टीम के सभी एकजुट खिलाड़ियों, कोचों, सहयोगी स्टाफ और देशवासियों को एशिया कप जीतने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

यूपी पुलिस ने भी दिखाया स्पोर्ट्समैन स्पिरिट

यूपी पुलिस ने भी अपनी अनोखी शैली में टीम इंडिया को सलाम किया। उनके आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया कि दशहरे की जीत से लेकर दिवाली की चमक तक, आतिशबाजी जल्दी शुरू हो जाती है, टीम इंडिया एशिया कप जीतती है, दिलों और स्कोरबोर्ड को समान रूप से रोशन करती है।

अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस: “शैम्पू-बॉडी लोशन सस्ता हुआ, पर किसान और युवा क्या करें इससे?”

सिर्फ क्रिकेट नहीं, जज्बात की जंग

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले हमेशा से रोमांच और भावनाओं से भरपूर होते हैं। इस बार भी कुछ अलग नहीं था। मैच के हर पल पर करोड़ों आंखें टिकी थीं और जैसे-जैसे भारत जीत की ओर बढ़ रहा था, टीवी सेटों के सामने बैठे लोगों की धड़कनें भी तेज होती जा रही थीं।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 29 September 2025, 11:10 AM IST