अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला: किसान, महंगाई, आरक्षण और भ्रष्टाचार को लेकर सरकार को घेरा; केंद्र पर तीखा वार

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा सरकार पर कई मुद्दों को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने किसानों से लेकर आरक्षण, महंगाई, चीन की घुसपैठ और पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किए। साथ ही 2027 में सत्ता में लौटने पर किसानों के लिए योजनाओं की घोषणा भी की।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 25 September 2025, 3:38 PM IST
google-preferred

Lucknow: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा सरकार पर ज़बरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि नोएडा में किसानों की ज़मीन छीनकर कारोबारियों को सौंप दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार षड्यंत्र और दबाव के ज़रिए जमीन अधिग्रहण कर रही है, जबकि किसानों को उनका हक़ नहीं मिल रहा।

“लॉशन-शैम्पू सस्ता होने से किसानों को क्या फायदा?”

अखिलेश यादव ने भाजपा द्वारा दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर कीमतों में मामूली कटौती को लेकर व्यंग्य किया। उन्होंने कहा कि सरकार क्रीम, लोशन और शावर जेल सस्ते करके वाहवाही लूट रही है, लेकिन किसान और आम आदमी को इससे क्या फायदा होगा? उन्होंने कटाक्ष करते हुए पूछा, “9 सालों में जो मुनाफा कमाया गया, उसकी भरपाई कैसे होगी?”

अखिलेश यादव

“गांजा और गंजिंग पर सरकार खामोश”

सपा प्रमुख ने कहा कि देश में बढ़ते नशे के कारोबार पर भाजपा सरकार की चुप्पी संदेहास्पद है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार गांजा और गंजिंग जैसे मामलों पर गंभीरता नहीं दिखा रही है।

अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस: “शैम्पू-बॉडी लोशन सस्ता हुआ, पर किसान और युवा क्या करें इससे?”

आरक्षण और जातीय सम्मान पर बीजेपी को घेरा

अखिलेश यादव ने आरक्षण के मुद्दे पर भी भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा पिछड़े, दलित और आदिवासी वर्गों का लगातार अपमान कर रही है। उन्होंने पूछा कि एसटीएफ में कितने पिछड़े वर्ग के अधिकारी हैं? आरक्षण को लेकर सरकार की नीयत साफ क्यों नहीं है? उन्होंने डॉ. अंबेडकर और मंडल कमीशन का हवाला देते हुए कहा कि संविधान में जाति के आधार पर ही आरक्षण की व्यवस्था की गई है।

अपराध और पुलिस पर गंभीर आरोप

अखिलेश ने कानपुर का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पुलिस, अपराधी और बीजेपी कार्यकर्ता मिलकर जनता को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अब तो पुलिस ही किडनैपिंग कर रही है और फिरौती मांग रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि जल्द ही कई आईपीएस अधिकारी और पुलिसकर्मी बेनकाब होंगे।

गंगाजल से घर धुलवाने पर उठाए सवाल

हाल ही में गंगाजल से घर धुलवाने की खबरों पर अखिलेश ने सरकार को घेरा। उन्होंने पूछा कि इसके लिए कौन सा एक्ट है? जिनके घर धुलवाए गए, उन पर क्या कार्रवाई हुई? उन्होंने कहा कि जब तक सरकार जवाब नहीं देगी, इस मुद्दे को उठाते रहेंगे।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कन्नौज में हादसाग्रस्त परिवारों को दिया 3 लाख से ज्यादा का आर्थिक सहयोग

लद्दाख और चीन की घुसपैठ पर सवाल

अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार को लेह-लद्दाख के मुद्दे पर भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि वहां के लोगों से किया गया राज्य का वादा भाजपा ने तोड़ दिया है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि लद्दाख बॉर्डर स्टेट है, जहां चीन घुसपैठ कर चुका है। सरकार वहां पर्याप्त बजट और विकास कार्य नहीं कर रही। उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसा कि भाजपा नेता मुंह से स्वदेशी, लेकिन मन से विदेशी हैं। चीन का माल बाज़ार में भरा पड़ा है, और सरकार चुप है।

मेक इन इंडिया पर तंज

अखिलेश ने ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को नकली नारा करार देते हुए कहा कि अगर सच में ‘मेक इन इंडिया’ चाहिए, तो CM को हटाइए, जिन्हें विदेश यात्रा पसंद नहीं। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि H1B वीजा वालों ने ही शायद इनकी सरकार को सबसे ज़्यादा वोट दिए हैं।

2027 के लिए वादे और योजनाएं

अखिलेश यादव ने कहा कि 2027 में सपा की सरकार बनने पर 'दाम बांधो नीति' लागू की जाएगी, जो नेताजी (मुलायम सिंह यादव) और डॉ. लोहिया की सोच पर आधारित है। यह नीति महंगाई से राहत दिलाने के लिए कारगर होगी।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 25 September 2025, 3:38 PM IST