रिलायंस फाउंडेशन का ‘स्वदेश’ समारोह: शिल्पकारों और कलाकारों का सम्मान, भारतीय कला का जश्न; देखें Photos

रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी ने स्वदेश के उद्घाटन समारोह में भारतीय शिल्पकारों और कलाकारों को सम्मानित किया। इस भव्य आयोजन में कई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिल्पकारों और कलाकारों ने अपनी कला की छाप छोड़ी।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 6 December 2025, 12:29 PM IST
google-preferred
1 / 6 \"Zoom\"रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और प्रमुख नीता अंबानी ने 5 दिसंबर को इरोस स्थित स्वदेश के प्रमुख स्टोर के उद्घाटन समारोह में भारतीय कला और शिल्प के अद्भुत हस्तियों को सम्मानित किया। इस समारोह में कई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिल्पकारों और कलाकारों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया।
2 / 6 \"Zoom\"रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता ने भी इस आयोजन में भाग लिया और भारतीय कलाकारों और शिल्पकारों का सम्मान किया।
3 / 6 \"Zoom\"इस मौके पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने धुरंधर फिल्म के प्रमोशन के दौरान समारोह में उपस्थित होकर इस आयोजन में चार चांद लगा दिए।
4 / 6 \"Zoom\"बॉलीवुड की एक और प्रमुख हस्ती रवीना टंडन भी इस कार्यक्रम में काले रंग की साड़ी और लाल हार के साथ आकर्षक दिखीं।
5 / 6 \"Zoom\"इसके अलावा, खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर भी इस समारोह में शामिल हुईं। जाह्नवी ने जहां एक स्ट्रैपलेस ड्रेस पहनी थी, वहीं खुशी ने एक फॉर्मल ब्लेज़र पहना था।
6 / 6 \"Zoom\"सोनम कपूर ने काले रंग की गोल्डन बॉर्डर वाली में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसे उन्होंने पूरी आस्तीन वाले काले ब्लाउज़ के साथ पेयर किया।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 6 December 2025, 12:29 PM IST

Related News

No related posts found.