नाग पंचमी पर महराजगंज में उमड़ा श्रद्धा और उत्सव का सैलाब, परंपराओं संग बच्चों ने निभाई गुड़िया पिटाई की रस्म, मेले में मची धूम
महराजगंज में नाग पंचमी के दिन एक अनोखी परंपरा निभाई गई, जिसने हर किसी का ध्यान खींचा। बच्चों ने मिट्टी की गुड़िया को घेरकर सांकेतिक पिटाई की—लेकिन क्यों? यह कोई साधारण खेल नहीं था, बल्कि इसके पीछे छिपा है एक गहरा लोक विश्वास और सांस्कृतिक संदेश।