भारत की पॉपुलर विंटर ट्रैवल डेस्टिनेशन, जहां सर्दियां लगती हैं और भी खूबसूरत

सर्दियों के मौसम में भारत की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। बर्फीले पहाड़, रेगिस्तान का सौंदर्य, शांत झीलें और ऐतिहासिक शहर सब कुछ खास अनुभव कराते हैं। शिमला, मनाली, कश्मीर, राजस्थान, केरल और सिक्किम जैसी जगहें सर्दियों में घूमने वालों की पहली पसंद बन जाती हैं। ये डेस्टिनेशन प्रकृति के अलग-अलग रंगों और रोमांचक गतिविधियों का बेहतरीन मेल हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 25 November 2025, 4:26 PM IST
google-preferred
1 / 7 \"Zoom\"भारत में सर्दियां घूमने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है। इस मौसम में कई जगहें अपनी खास खूबसूरती और मौसम की वजह से पर्यटकों को आकर्षित करती हैं। (Img- Google)
2 / 7 \"Zoom\"शिमला और मनाली जैसे हिल स्टेशन बर्फबारी का मजा लेने वालों के लिए परफेक्ट गंतव्य हैं। यहां की वादियां और ठंडी हवाएं सर्दियों का असली एहसास कराती हैं। (Img- Google)
3 / 7 \"Zoom\"कश्मीर में गुलमर्ग और श्रीनगर सर्दियों में जन्नत जैसे लगते हैं। स्कीइंग, गोंडोला राइड और बर्फ से ढके नज़ारे हर किसी को खास अनुभव देते हैं। (Img- Google)
4 / 7 \"Zoom\"राजस्थान का जयपुर, जैसलमेर और उदयपुर ठंड के मौसम में घूमने के लिए आदर्श हैं। यहां का इतिहास, किले और रेगिस्तान सर्दियों में ज्यादा सुहावने लगते हैं। (Img- Google)
5 / 7 \"Zoom\"केरल जैसे दक्षिण भारतीय राज्य भी सर्दियों में खूब पसंद किए जाते हैं। बैकवाटर, हिल स्टेशन और समुद्री किनारे इस मौसम में और भी खूबसूरत लगते हैं। (Img- Google)
6 / 7 \"Zoom\"दार्जिलिंग और सिक्किम सर्दियों में शांत और सुकून देने वाले डेस्टिनेशन बन जाते हैं। यहां की प्राकृतिक सुंदरता हर यात्री को खास अनुभव देती है। (Img- Google)
7 / 7 \"Zoom\"अगर आप ट्रेकिंग पसंद करते हैं तो उत्तराखंड के औली और मसूरी जैसे स्थान सर्दियों में शानदार विकल्प होते हैं। साफ हवा और शांत वातावरण आपका मन खुश कर देते हैं। (Img- Google)

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 25 November 2025, 4:26 PM IST

Related News

No related posts found.