Delhi Best Chaat Spots: ये पांच फेमस दुकानें जो हर फूड लवर को ट्राय करनी चाहिए

दिल्ली-एनसीआर की 5 फेमस चाट दुकानें, जहां दही भल्ला, आलू टिक्की और कुल्ले की चाट का असली स्वाद मिलता है। पुरानी दिल्ली से साउथ दिल्ली तक हर ठिकाना अपने यूनिक फ्लेवर और क्वालिटी के लिए मशहूर है।

Updated : 6 January 2026, 2:23 PM IST
google-preferred
1 / 5 \"Zoom\"दिल्ली की पुरानी शाही गलियों में स्थित, Natraj Dahi Bhalla Corner 1940 से चाट प्रेमियों की पहली पसंद है। यहाँ नरम दही भल्ले, मीठी-खट्टी चटनियाँ और मलाईदार दही के साथ परोसे जाते हैं। छोटा मेन्यू, लेकिन स्वाद लाजवाब। हर बाइट में ताज़गी और पारंपरिक स्वाद का मज़ा मिलता है, जो एक बार चखने के बाद बार-बार याद आता है।(फोटो सोर्स- इंटरनेट)
2 / 5 \"Zoom\"साउथ दिल्ली की यह चाट दुकान अपनी साफ-सुथरी सर्विस और अनोखे स्वाद के लिए मशहूर है। यहाँ की पालक पत्ता चाट कुरकुरी और हर बाइट में अलग टेक्सचर देती है। फ्लेवर की यूनिकिटी और क्वालिटी के कारण यहाँ हमेशा भीड़ लगी रहती है। चाट प्रेमियों के लिए यह एक must-visit स्थान बन चुका है।(फोटो सोर्स- इंटरनेट)
3 / 5 \"Zoom\"Bittoo Tikki Wala ने स्ट्रीट फूड को भरोसेमंद ब्रांड में बदल दिया है। आलू टिक्की चाट हर आउटलेट पर समान स्वाद में मिलती है। साफ-सफाई, क्वालिटी और भरोसेमंद फ्लेवर इसे दिल्ली के फेवरेट चाट ठिकानों में शामिल करते हैं। यहाँ की चाट खाने के बाद लोग बार-बार लौटते हैं।(फोटो सोर्स- इंटरनेट)
4 / 5 \"Zoom\"पुरानी दिल्ली का यह छुपा ठिकाना पारंपरिक चाट के लिए जाना जाता है। यहाँ की कुल्ले की चाट फल और सब्जियों के मसालेदार मिश्रण से बनी होती है। सीजनल शकरकंद वाली चाट भी काफी पसंद की जाती है। ट्रेडिशनल फ्लेवर और अलग स्वाद इसे खास बनाते हैं।(फोटो सोर्स- इंटरनेट)
5 / 5 \"Zoom\"लोग इसे प्यार से यूपीएसी चाट वाला कहते हैं। कई दशकों से ऑफिस जाने वाले और स्टूडेंट्स की फेवरेट चाट दुकान है। यहाँ की टिक्की और भल्ला चाट हमेशा ताज़ी और स्वाद से भरपूर मिलती है। यह जगह दिल्ली की असली और यादगार चाट का अनुभव देती है।(फोटो सोर्स- इंटरनेट)

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 January 2026, 2:23 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement