UP Police Transfer: देवरिया में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इन पुलिसकर्मियों को मिली नई तैनाती

देवरिया में लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त रखने के लिए नवागत पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने पुलिस विभाग में दूसरी बार बड़ा बदलाव किया है। पुलिस अधीक्षक ने कार्यभार संभालते ही पुलिस विभाग में सख्ती शुरू कर दी है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 29 September 2025, 1:51 AM IST
google-preferred

देवरिया: देवरिया के एसपी संजीव सुमन ने पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया है। जिले में कानून व्यवस्था को सदृढ़ करने और अपराध पर लगाम लगाने के लिए एसपी ने यह फेरबदला किया है।

नई तैनाती के अनुसार सीओ बरहज, सदर कोतवाली और एकौना के थानेदारों की थानेदार छीनकर सहयोगी के रूप में जिम्मेदारी छह अक्टूबर तक दी गई। रुद्रपुर सर्किल में कुछ माह पहले तैनात रहे अंशुमान श्रीवास्तव को रुद्रपुर सर्किल में सहयोगी के रूप में तैनात किया गया है।  विनी सिंह को बरहज का सीओ बनाया गया है।

हाल में रुद्रपुर कोतवाली से सदर कोतवाली में गए विनोद कुमार सिंह को फिर से रुद्रपुर में सहयोगी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तेज जगन्नाथ सिंह को सदर कोतवाल भेजा गया है।

इन पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला

पुलिसकर्मियों की तबादला सूची

वहीं एकौना थाना क्षेत्र के उमेश बाजपेयी को हटाकर थानाध्यक्ष लार के सहयोग में भेजा गया है। राजेश कुमार पाण्डेय को लार थाने की जिम्मेदारी दी गई है।

बता दें कि पुलिस कप्तान ने तीन दिन पूर्व देवरिया पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल किया। कप्तान ने पुलिस लाइन में लंबे समय से जमे 56 पुलिस कर्मियों का थानों में तबादला कर दिया।  जिन 56 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है, वे 2 साल से लेकर 8 साल तक पुलिस लाइन में जमे हुए थे।

इनमें से कई कर्मी न तो फील्ड ड्यूटी कर रहे थे और न ही विशेष कार्य में संलग्न थे। ऐसे में नई एसपी की यह कार्रवाई कानून व्यवस्था को और अधिक सशक्त और सक्रिय बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

 

 

 

 

 

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 29 September 2025, 1:51 AM IST