

देवरिया जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रामलक्षन-खोरमा मार्ग पर मंझना नाले के समीप बाइक से पिंडदान करने जा रहे वृद्ध सड़क हादसे का शिकार हो गए, जिसके बाद उनको महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, जबकि पुत्र जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा हैं।
पति-पत्नी (फाइल फोटो)
Deoria: देवरिया से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही हैं। पत्नी के ब्रह्मभोज के दिन रिटायर्ड पुलिस कर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद गांव में लोग काफी दुखित है। पूरे क्षेत्र में लोग काफी परेशान है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रामलक्षन-खोरमा मार्ग पर मंझना नाले के समीप बाइक से पिंडदान करने जा रहे वृद्ध सड़क हादसे का शिकार हो गए, जिसके बाद उनको महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शिवपुर के निवासी रहने वाले वृद्ध रामाश्रय यादव के यहां पत्नी का मंगलवार को ब्रह्मभोज का कार्यक्रम था। पिंडदान की सामग्री लेने रामलक्षन-खोरमा मार्ग पर मंझना नाले के किनारे जा रहे थे। सत्यदेव यादव बाइक चला रहा था। खोरमा गांव की तरफ से पिकअप लेकर जा रहा था, तभी हादसा हुआ।
घायलों को इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज भर्ती कराया था। पुत्र का इलाज चल रहा है। आपको बता दे बीते 15 दिन के अंदर ही दोनों पति-पत्नी की मौत से पूरे गांव में मातम को माहौल हैं।