Maharajganj News: महराजगंज में शिक्षा का मंदिर हुआ बदहाली का शिकार; जलभराव से बच्चें बेहाल

महराजगंज सदर ब्लॉक के बड़हरा राजा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में घर का गंदा पानी घुस रहा है। स्कूल परिसर में जलजमाव और दुर्गंध से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, साथ ही बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। पढ़िए पूरी खबर

Maharajganj: महराजगंज में शिक्षा के मंदिर माने जाने वाले विद्यालयों की स्थिति कई बार लापरवाही की वजह से बदहाल हो जाती है। ताजा मामला सदर विकास खंड के बड़हरा राजा क्षेत्र स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है, जहां बच्चों को गंदगी और दुर्गंध के बीच पढ़ाई करनी पड़ रही है।

विद्यालय परिसर में एक घर के नल से लगातार पानी बहकर आ रहा है। यह पानी स्कूल की बाउंड्री से होते हुए अंदर घुसता है और वहां जलजमाव का रूप ले लेता है। पानी के साथ कचरा भी जमा हो रहा है, जिससे दुर्गंध चारों ओर फैल गई है। हालात ऐसे हैं कि बच्चों को कक्षाओं में बैठना मुश्किल हो रहा है। अभिभावकों का कहना है कि गंदगी और मच्छरों की वजह से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।

प्रधानाचार्य ने इस समस्या को स्वीकारते हुए कहा कि, “नल का पानी आने से परेशानी हो रही है, लेकिन पूरी जांच और झूरखारी होने के बाद ही कुछ कहूंगा।” वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला देवी ने कहा कि उन्हें इस समस्या की जानकारी नहीं थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अकेले वह इस मामले को नहीं उठा सकतीं क्योंकि विवाद की आशंका है, लेकिन समिति के अन्य सदस्यों से बात करने के बाद कदम उठाया जाएगा।

गांव वालों का कहना है कि प्रशासन को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए, क्योंकि यह समस्या बच्चों के स्वास्थ्य और पढ़ाई दोनों पर असर डाल रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वे इस मुद्दे को बड़े स्तर पर उठाने को मजबूर होंगे।

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 16 September 2025, 6:53 PM IST