

नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र से एक ऐसी चोरी की घटना सामने आई है, जिसने स्थानीय लोगों को हैरानी में डाल दिया है। यहां एक युवक ने दिनदहाड़े घर के बाहर से स्कूटी चुराई और फिर कुछ घंटों बाद उसे वापस वहीं खड़ा भी कर दिया। यह मामला अब स्थानीय पुलिस के लिए भी पहेली बन गया है।
चोरी का हैरान कर देने वाला मामला
Nainital | Lalkuan: नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र से एक ऐसी चोरी की घटना सामने आई है, जिसने स्थानीय लोगों को हैरानी में डाल दिया है। यहां एक युवक ने दिनदहाड़े घर के बाहर से स्कूटी चुराई और फिर कुछ घंटों बाद उसे वापस वहीं खड़ा भी कर दिया। यह मामला अब स्थानीय पुलिस के लिए भी पहेली बन गया है।
यह पूरी घटना 17 अगस्त की है। लालकुआं निवासी मुकेश पाठक ने हमेशा की तरह अपनी स्कूटी को घर के बाहर खड़ा किया था। कुछ देर बाद जब वे बाहर आए, तो स्कूटी गायब थी। पहले तो उन्होंने समझा कि कोई जानने वाला ले गया होगा, लेकिन पुष्टि के बाद जब स्कूटी का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। जांच में एक युवक संदिग्ध रूप से देर तक मोहल्ले में चक्कर लगाते देखा गया, जो बाद में स्कूटी लेकर निकल गया।
इस पूरे घटनाक्रम में मोड़ उस वक्त आया, जब 18 अगस्त की सुबह करीब 3:09 बजे चोरी की गई स्कूटी फिर से उसी स्थान पर खड़ी मिली, जहां से उसे चुराया गया था। यह पल देखकर खुद मुकेश पाठक भी हैरान रह गए और उनकी चिंता राहत में बदल गई। यह पूरा दृश्य भी सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसमें चोर स्कूटी वापस करता हुआ नजर आ रहा है।
इस तरह चोरी के बाद स्कूटी लौटाना अब पुलिस के लिए जांच का नया एंगल बन गया है। लालकुआं कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र फर्त्याल के मुताबिक, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस वारदात ने न केवल इलाके में चर्चा बटोरी है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि क्या यह चोरी किसी मानसिक दबाव, डर या अफसोस का नतीजा थी, या फिर कोई चालाकी से भरा प्लान?
Nainital: रामनगर में शिक्षकों ने किया कार्य बहिष्कार, विद्यालयों में पढ़ाई ठप्प