

भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 12 सितंबर 2025 को जोरदार तेजी के देखने को मिला। सेंसेक्स 210 अंक उछला, जबकि निफ्टी 25,000 के ऊपर खुला।
बाजार में लौटी रौनक
New Delhi: शेयर बाजार में शुक्रवार को सकारात्मक शुरुआत देखने को मिली, जब निवेशकों को उम्मीद जगी कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व 17 सितंबर को ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। बीएसई सेंसेक्स 210 अंक यानी लगभग 0.26% की बढ़त दिखी, जबकि निफ्टी 50 ने 25,000 के ऊपर ओपनिंग दी।
बाजार की यह तेजी वैश्विक संकेतों के दम पर आई है। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व से उम्मीद की जा रही है कि वह अगली बैठक में ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर सकता है। इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है, खासकर ऐसे समय में जब वैश्विक महंगाई और जियोपॉलिटिकल टेंशन से बाजारों में अनिश्चितता बनी हुई है।
एशियाई शेयर बाजारों में भी शानदार तेजी देखने को मिली, जिसने भारतीय बाजार की तेजी को और बल दिया।
हांगकांग का हैंगसेंग 1.65% चढ़ा।
जापान का निक्केई 0.56% ऊपर गया।
दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.15% की बढ़त बनाया।
चीन का सीएसआई 300 भी 0.01% ऊपर चढ़ा।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार भी मजबूती के साथ बंद हुए-
डाउ जोन्स 1.36%
एसएंडपी 500 0.85%
नैस्डेक 0.72% की बढ़त के साथ बंद हुए।
इसने ग्लोबल इन्वेस्टर्स को राहत दी और एशियाई बाजारों में उत्साह लौटाया।
भारतीय बाजार में इंफोसिस, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस और मारुति जैसे दिग्गज शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। IT और ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिली। इंफोसिस के शेयरों में आज 2.1% तक की बढ़त दर्ज की गई।
Stock Market: शेयर बाजार के लिए मॉक ट्रेडिंग सत्र, ब्रोकर और यूजर्स के लिए प्रशिक्षण का मौका
जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च चीफ विनोद नायर ने बताया कि अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ के कारण बाजार में हाल ही में गिरावट आई थी। इससे सेंसेक्स एक समय 24,400 अंक तक गिर गया था। लेकिन भारत-अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता की बहाली की खबरों ने फिर से पॉजिटिव सेंटिमेंट को बढ़ावा दिया।
Stock Market: भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के बीच शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 300 अंक ऊपर
एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती करता है, तो बाजार में आगे भी मजबूती देखने को मिल सकती है। हालांकि, निवेशकों को वैश्विक घटनाक्रम और डॉलर-रुपया विनिमय दर पर भी नजर रखनी होगी। बाजार की मौजूदा चाल को देखते हुए यह साफ है कि निवेशक फिलहाल सतर्क परंतु आशावादी मूड में हैं। आने वाले सप्ताह में यूएस फेड की बैठक और ग्लोबल ट्रेड डेवेलपमेंट्स पर सबकी नजर टिकी होगी।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है, यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें, डाइनामाइट न्यूज़ की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।