यूपी विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी तेज, मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के सख्त निर्देश, पढ़ें पूरी खबर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियों को लेकर गोरखपुर सहित पूरे प्रदेश में प्रशासन सतर्क है। सीईओ नवदीप रिणवा ने त्रुटिरहित मतदाता सूची, दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा, वरिष्ठ नागरिकों के सत्यापन और मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने हेतु सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं।

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने एक अहम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के जिलानिर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ और अन्य संबंधित अधिकारियों को मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के साथ मतदान प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सुलभ और विश्वसनीय बनाने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि धुंधली, काली या मानक के अनुरूप न दिखने वाली फोटो को तुरंत हटाया जाए और उनकी जगह स्पष्ट व मानक के अनुरूप फोटो अपलोड की जाए। इसके साथ ही मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टियों को तत्काल हटाने और प्रत्येक मतदाता के पते व मकान संख्या को सही ढंग से अंकित कराने की प्रक्रिया को एक महीने के भीतर पूरा करने का आदेश दिया गया है।

गाजियाबाद की भाभी ने देवर के साथ किया ऐसा काम, बीवी और बेटी के साथ छोड़ना पड़ा शहर, जानें पूरा मामला

युवाओं, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों पर विशेष फोकस

सीईओ रिणवा ने 18-19 वर्ष की आयु वर्ग के नए मतदाताओं के पंजीकरण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इनकी संख्या कुल मतदाताओं के अनुपात में कम से कम 4 से 4.5 प्रतिशत होनी चाहिए। इसके लिए BLO को घर-घर जाकर फार्म-8 भरवाने और सभी आवश्यक त्रुटियों को सुधारने का निर्देश दिया गया है।

साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा प्रदान करने का आदेश दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित विकलांग जनों के लिए मोबाइल ऐप के माध्यम से उनकी ज़रूरतों को पहले से ही चिन्हित कर उन्हें विशेष सहयोग उपलब्ध कराने की योजना बनाई जा रही है।

नई “अंगूरी भाभी” का यह अवतार आपको बना देगा दीवाना, व्हाइट ड्रेस में सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

83 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए घर पर मतदान की सुविधा सुनिश्चित करने हेतु शत-प्रतिशत सत्यापन कराने का निर्देश भी दिया गया है। यह पहल वयोवृद्ध मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।

मतदान केंद्रों पर सुविधाएं होंगी सशक्त

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी ऐलान किया कि अब प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1500 से घटाकर 1200 की जाएगी। इसका उद्देश्य लंबी कतारों से राहत दिलाना और मतदान प्रक्रिया को अधिक सहज बनाना है।

सभी मतदान केंद्रों पर ये सुविधाएं होंगी

  1. शुद्ध पेयजल की व्यवस्था
  2. पुरुष एवं महिला शौचालय अलग-अलग
  3. पर्याप्त फर्नीचर और बिजली की व्यवस्था
  4. दिव्यांगों के लिए रैम्प
  5. बैठने की सुविधा और छाया की व्यवस्था

कर्मचारियों को मिलेगा विशेष प्रशिक्षण

सीईओ ने सभी ERO, AERO, BLO और BLO सुपरवाइजरों को सघन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया। जिससे वे अपने कार्य को प्रभावी और पारदर्शी तरीके से संपन्न कर सकें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में गोरखपुर से जिलानिर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार सिंह, ईआरओ सदर दीपक गुप्ता, खजनी से राजेश प्रताप सिंह, सहजनवा से केसरीनंदन तिवारी और कैंपियरगंज से सिद्धार्थ पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों को शीघ्र लागू करने के लिए कमर कस ली है।

Location :