

गोरखपुर में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शाश्वत त्रिपुरारी ने बैंकों को जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। स्वरोजगार और आर्थिक सशक्तिकरण पर बल देते हुए उन्होंने बैंकिंग प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और संवेदनशीलता अपनाने की अपील की।
गोरखपुर में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक
Gorakhpur: जिले में केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शाश्वत त्रिपुरारी ने बैंकों और बैंकर्स को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पीएम स्वनिधि योजना और अन्य स्वरोजगारपरक योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता से ऋण उपलब्ध कराएं।
यह निर्देश उन्होंने विकास भवन सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक के दौरान दिए। बैठक में महापौर मंगलेश कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा और लीड बैंक मैनेजर मनोज श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
गोरखपुर: जमीनी विवाद में जमकर मारपीट…बीच बचाव आए लोगों पर भी हमला, जानें पूरी खबर
सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी ने कहा कि सरकार की ये योजनाएं समाज के वंचित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को आत्मनिर्भर बनाने का माध्यम हैं। ऐसे में बैंकों की जिम्मेदारी बनती है कि वे ऋण पत्रावलियों का निस्तारण त्वरित गति से करें और कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं से वंचित न रह जाए।
सीडीओ ने स्पष्ट चेतावनी दी कि ऋण आवेदनों के निस्तारण में लापरवाही को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ बैंकों में देखने को मिला है कि योजनाओं के अंतर्गत आए आवेदन बिना उचित कारण के लंबित पड़े हैं, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि बैंकिंग प्रणाली में पारदर्शिता और संवेदनशीलता लाई जाए और लाभार्थियों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय जागरूकता अभियानों को भी तेज़ करने की जरूरत बताई।
गोरखपुर टूटते रिश्ते को मिली नई जिंदगी, ऐसे होगा परिवार का दिल जोड़ने का काम
महापौर मंगलेश कुमार श्रीवास्तव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बैंकों को सरकारी योजनाओं के प्रति गंभीर और उत्तरदायी रवैया अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि बैंकों की सक्रिय भागीदारी से गोरखपुर के विकास को नई दिशा और गति मिल सकती है।
लीड बैंक मैनेजर मनोज श्रीवास्तव ने बैठक में आश्वासन दिया कि सभी बैंक मिलकर सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए पूर्ण सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी लाभार्थियों से संवाद बनाकर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करेंगे।