गोरखपुर: जमीनी विवाद में जमकर मारपीट…बीच बचाव आए लोगों पर भी हमला, जानें पूरी खबर

गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र में ग्राम फुलपुर निवासी बाबूलाल पुत्र पुरुषोत्तम हरिजन और गांव के ही दो अन्य व्यक्ति-दीनानाथ पुत्र शुभंस व विनय पुत्र नेबूलाल के बीच गंभीर विवाद खड़ा हो गया। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के  गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र में ग्राम फुलपुर निवासी बाबूलाल पुत्र पुरुषोत्तम हरिजन और गांव के ही दो अन्य व्यक्ति—दीनानाथ पुत्र शुभंस व विनय पुत्र नेबूलाल के बीच गंभीर विवाद खड़ा हो गया। बाबूलाल ने आरोप लगाया कि 9 सितंबर की रात लगभग 11 बजे जमीनी विवाद को लेकर आरोपियों ने उन्हें लाठी-डंडे व लात-घूँसे से पीटा और गाली-गलौज की। जब उनके नाती अजय पुत्र रामकरन व गुलशन पुत्र रामनिवास बीच बचाव करने पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित बाबूलाल ने थाना गोला में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ला ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर दीनानाथ और विनय के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 352 व 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह धारा गैर-जमानती एवं जुर्माने संबंधी प्रावधानों से संबंधित है, इसलिए फिलहाल गिरफ्तारी नहीं की गई है।

मामलों में त्वरित निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की तहकीकात जारी है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु पूरी कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि जमीनी विवाद को लेकर मारपीट जैसी घटनाएं सामाजिक सौहार्द्र को नुकसान पहुंचाती हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में त्वरित निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दिलाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

यह मामला अब न्यायिक प्रक्रिया के अधीन है। प्रशासन और पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है। पूरे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी भी बढ़ा दी गई है।

गोरखपुर टूटते रिश्ते को मिली नई जिंदगी, ऐसे होगा परिवार का दिल जोड़ने का काम

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 11 September 2025, 3:29 PM IST