गोरखपुर: छात्रा की न्याय के लिए लगाई गुहार…IGRC में शिकायत, जांच में हो रही है गलत रिपोर्टिंग

एक पीड़ित छात्रा ने न्याय की गुहार लगाते हुए गोला थाना क्षेत्र के एक युवक पर आपराधिक कृत्य करने का आरोप लगाया है। छात्रा ने सी ओ गोला को प्रार्थना पत्र सौंपकर बताया कि उसके साथ हुए आपराधिक कृत्य की सही जांच नहीं की जा रही है। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर:  एक पीड़ित छात्रा ने न्याय की गुहार लगाते हुए गोला थाना क्षेत्र के एक युवक पर आपराधिक कृत्य करने का आरोप लगाया है। छात्रा ने सी ओ गोला को प्रार्थना पत्र सौंपकर बताया कि उसके साथ हुए आपराधिक कृत्य की सही जांच नहीं की जा रही है। पीड़िता का आरोप है कि थाना स्तर पर मामले की जांच पूरी तरह से ढंग से नहीं की जा रही है और इस संबंध में कई बार आइजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी बार-बार झूठी रिपोर्ट लगाकर मामले को दबा रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता को प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया है कि सचिन नामक युवक ने उसके साथ आपराधिक कृत्य किया। उसने बताया कि जून माह में इस संबंध में धारा 69, 89, 85, 351(3) के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ था। बावजूद इसके आरोपित की दबंगई जारी है। छात्रा ने कहा कि आरोपित लोग उसे धमकियां दे रहे हैं ताकि वह मुकदमे से पीछे हट जाए। साथ ही एक सिपाही पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया, “मैं बीए की छात्रा हूं। न्याय दिलाने की बजाय जांच अधिकारियों द्वारा गलत रिपोर्टिंग की जा रही है। इससे मैं मानसिक रूप से बेहद परेशान हूं।”

जांच सही ढंग से कर दोषियों को सजा

छात्रा की यह पीड़ा सामाजिक न्याय के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गई है। उसने साफ-साफ कहा है कि वह अपने साथ हुए अन्याय का उचित समाधान चाहती है ताकि उसे मानसिक शांति मिल सके। उसकी मांग है कि जांच सही ढंग से कर दोषियों को सजा दिलाई जाए।

न्याय दिलाने में प्रशासन पूरी तरह से तत्पर

इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी दरवेश कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जांच में अनियमितता की सूचना मिलने पर संबंधित मामले के जांच अधिकारी (आईओ) से कहा गया है कि वे एक सप्ताह के भीतर जांच पूरी करें और निष्पक्ष रूप से मामले का समाधान प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की दबाव या धमकी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और पीड़िता को न्याय दिलाने में प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है।

जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच पूरी कर न्याय सुनिश्चित

यह मामला न सिर्फ पीड़िता की व्यक्तिगत लड़ाई बन गया है, बल्कि समाज के अन्य पीड़ितों के लिए भी एक संदेश बन चुका है कि अव्यवस्था और गलत रिपोर्टिंग के खिलाफ आवाज उठाना आवश्यक है। जनप्रतिनिधि और प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच पूरी कर न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।

Gorakhpur: जान से मारने की धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद

 

Location :