

गोरखपुर के थाना कैंट क्षेत्र में पुलिस ने अपराध पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
Gorakhpur: जनपद गोरखपुर के थाना कैंट क्षेत्र में पुलिस ने अपराध पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक अवैध .32 बोर पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थाना कैंट के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उ0नि0 अमरेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी बेतियाहाता, ने अपनी टीम के साथ अभियुक्त अनिल कुमार उर्फ चिपटा को गिरफ्तार किया।
घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार, दिनांक 10 सितंबर 2025 को अभियुक्त अनिल कुमार उर्फ चिपटा ने वादी के भाई के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। जब वादी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो अभियुक्त ने असलहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया।
इस घटना के आधार पर थाना कैंट में मुकदमा संख्या 489/2025, धारा 115(2), 352, 351(3) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तारी और बरामदगी के बाद मुकदमे में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भी जोड़ा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अनिल कुमार उर्फ चिपटा पुत्र अमरनाथ प्रसाद उर्फ डेबा के रूप में हुई है। आरोपी रुस्तमपुर ढ़ाला, थाना कैंट, जनपद गोरखपुर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी से अवैध पिस्टल (.32 बोर) 01 जिंदा कारतूस बरामद किया।
गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 अमरेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी बेतियाहाता हे0का0 अजय यादव, थाना कैंट का0 आशुतोष पाण्डेय, थाना कैंट शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई गोरखपुर पुलिस की अपराध नियंत्रण और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती को दर्शाती है। जनता से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।