हापुड़ में 11 हजार से ज्यादा फर्जी वोटरों को लेकर मचा हड़कंप, पंचायत चुनावों से पहले बड़ा खुलासा

हापुड़ में पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के तहत बड़ी संख्या में डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान की जा रही है। अब तक 11,765 डुप्लीकेट मतदाता चिह्नित किए जा चुके हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 23 September 2025, 10:22 AM IST
google-preferred

Hapur: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य तेजी से चल रहा है। इस सत्यापन अभियान के तहत अब तक 11,765 डुप्लीकेट मतदाता चिह्नित किए जा चुके हैं। जिन्हें मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया जारी है।

43,710 मतदाताओं का भौतिक सत्यापन

जनपद में कुल 7.43 लाख मतदाता पंजीकृत हैं। आयोग ने पहले चरण में 1,69,550 संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची जिला प्रशासन को भेजी थी। इनकी जांच का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। अब तक 43,710 मतदाताओं का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है।

आशिकी में अंधी मुरादाबाद की स्वाति: क्राइम पेट्रोल देख रची पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश, पढ़ें सनसनीखेज खुलासा

402 बीएलओ की ड्यूटी लगी

सत्यापन कार्य में कुल 402 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) तैनात किए गए हैं, जो घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी जुटा रहे हैं। ब्लॉकवार सत्यापन की स्थिति देखें तो सिंभावली में सबसे अधिक 58.62% कार्य पूरा हो चुका है। वहीं, हापुड़ में 16.30%, धौलाना में 20.22% और गढ़मुक्तेश्वर में 19.11% सत्यापन पूरा हुआ है।

56 प्रतिशत निर्वाचक गणना कार्ड का कार्य पूर्ण

अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार ने जानकारी दी कि जनपद में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर निर्वाचक गणना कार्ड भरने का कार्य भी चल रहा है। अब तक इसका 56 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है। यह कार्ड मतदाता सूची को अद्यतन करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

अलीगढ़ में मौत का तांडव: मासूम समेत 4 की जिंदा जलकर मौत, जानें कैसे हुआ ये हादसा

ऑनलाइन आवेदन भी हो रहे हैं प्राप्त

मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन के लिए लोग ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर रहे हैं। हापुड़ से अब तक 146, धौलाना से 349 और गढ़मुक्तेश्वर से 11 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन सभी आवेदनों की जांच की जा रही है और जल्द ही इनका निस्तारण किया जाएगा।

29 सितंबर है अंतिम तिथि

राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 29 सितंबर तक सभी बीएलओ और संबंधित अधिकारी पुनरीक्षण कार्य को हर हाल में पूरा करें। जिला प्रशासन ने भी इस दिशा में निगरानी बढ़ा दी है, जिससे मतदाता सूची त्रुटिरहित हो सके।

Location : 
  • Hapur

Published : 
  • 23 September 2025, 10:22 AM IST