स्वतंत्रता दिवस पर SP सोमेंद्र मीना के नेतृत्व में विशेष कार्यक्रम, मेडल और प्रशस्तिपत्र पाकर गौरवान्वित हुए पुलिसकर्मी

महराजगंज में स्वतंत्रता दिवस उत्साह और गर्व के साथ मनाया गया। पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड में भव्य समारोह आयोजित हुआ जिसमें एसपी सोमेंद्र मीना ने ध्वजारोहण किया। परेड आयोजित की गई और कई पुलिसकर्मियों को DGPUP द्वारा सेवा पदक और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 16 August 2025, 12:36 PM IST
google-preferred

Maharajganj: देशभर की तरह महराजगंज जिले में आज का दिन स्वतंत्रता दिवस की धूम-धाम से मनाया गया। पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसने पूरे जिले में गर्व और उत्साह की एक लहर दौड़ा दी। इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस विभाग ने देशभक्ति और सेवा के मूल्यों की एकता का संदेश पूरे उत्साह के साथ दिया।

ध्वजारोहण से शुरू हुआ समारोह

यहां सुबह होते ही पुलिस लाइन परिसर में देशभक्ति का रंग चढ़ने लगा। एसपी (पुलिस अधीक्षक) सोमेंद्र मीना ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तिरंगा झंडा गर्व से लहरा रहा था और हर किसी की आंखों में उत्साह की चमक थी। इसके बाद एसपी ने परेड का निरीक्षण किया, जिसमें विविध पुलिस बल, नवीन जवान, वरिष्ठ अधिकारी ने शपथ और अनुशासन का संदेश दिया।

सम्मानित हुए कर्तव्यनिष्ठ कर्मी

ध्वजारोहण और परेड के बाद, सम्मान समारोह की बारी आई। प्रदेश पुलिस महानिदेशक (DGPUP) द्वारा प्रदत्त सराहनीय सेवा पदक और प्रशस्तिपत्र उन्हें भेंट किए गए जिन्होंने कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और उत्कृष्ट कर्मशैली से जिले का मान बढ़ाया।

एसपी सोमंद्र मीना ने किया संबोधित

एसपी मीना ने स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक महत्व को याद करते हुए पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा, "पुलिस का कार्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं है, बल्कि समाज में शांति, सुरक्षा और विश्वास का वातावरण स्थापित करना भी है। हर पुलिसकर्मी को अनुशासन, ईमानदारी और जनता के प्रति संवेदना का व्यवहार अपनाना चाहिए, यही असली देशभक्ति है।" उन्होंने प्रयास, समर्पण और त्याग की सराहना करते हुए राष्ट्रहित में निस्वार्थ भाव से कार्य करने का आह्वान किया। उनका कहना था कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक सांकेतिक दिन नहीं, बल्कि हमें हर दिन देश के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाने की याद दिलाता है।

देशभक्ति से गूंज उठा परिसर

इस भव्य आयोजन में पुलिसकर्मियों के परिवारजन भी उपस्थित थे। छोटे-छोटे बच्चे तिरंगे झंडे लेकर गली-गली में खुशियाँ बांट रहे थे। पुलिस लाइन परिसर देशभक्ति गीतों, तिरंगे झंडों और जोशीले नारों से गूंज उठा—‘वन्दे मातरम्’, ‘भारत माता की जय’ जैसे उद्घोषों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। अतिथि गणों और उपस्थित जनता ने इस भावना से लबरेज कार्यक्रम की अत्यधिक सराहना की।

Location :