नैनीताल में ‘रन फॉर उत्तराखंड’ थीम पर मैराथन, नागालैंड के मायानगम बने चैंपियन, 300 बच्चों ने दौड़ में दिखाया जलवा

नैनीताल में आयोजित 14वें मानसून माउंटेन मैराथन में 1500 से अधिक धावकों ने लिया हिस्सा। ‘रन फॉर उत्तराखंड’ थीम के साथ हुए इस आयोजन में देश-विदेश के खिलाड़ियों ने भाग लिया। मणिपुर और नागालैंड के धावकों ने जीते प्रमुख खिताब।

Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में पर्यटन और खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को आयोजित 14वें मानसून माउंटेन मैराथन का भव्य आयोजन हुआ। ‘रन फॉर उत्तराखंड’ थीम के साथ आयोजित इस मैराथन में देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ केन्या जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के धावकों ने भी भाग लिया। मैराथन में कुल 1500 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया, जिससे पूरे नगर में उत्सव का माहौल बन गया।

यह आयोजन रन टू लिव संस्था द्वारा डीएसए खेल मैदान से शुरू हुआ। मैराथन का उद्घाटन एलआईसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक डीके जोशी ने हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ का मार्ग फ्लैट मैदान से मस्जिद तिराहा, ठंडी सड़क, तल्लीताल, मॉल रोड, बिड़ला रोड, टांकी बैंड, शेरवुड, राजभवन होते हुए पुनः फ्लैट मैदान पर समाप्त हुआ।

नेपाल में भारतीय पत्रकार से दुर्व्यवहार के मामले ने पकड़ा तूल, सुशीला कार्की से कार्रवाई की मांग

प्रतियोगिता परिणाम

21 किमी पुरुष वर्ग में नागालैंड के मायानगम लंगलैंग ने पहला स्थान हासिल कर सभी को पीछे छोड़ दिया। महिला वर्ग में अर्पिता सैनी ने जीत दर्ज की, वहीं वरिष्ठ वर्ग में मुकेश राणा शीर्ष पर रहे। 10 किमी पुरुष वर्ग में मनोज सिंह पहले स्थान पर रहे। महिला वर्ग में रुबी कश्यप और वरिष्ठ वर्ग में राजेंद्र प्रसाद विजेता रहे। 5 किमी पुरुष वर्ग में राघवेंद्र और महिला वर्ग में दिव्या मेहरा ने बाज़ी मारी।

खास आकर्षण: ‘रन फॉर फन’

बच्चों के लिए आयोजित ‘रन फॉर फन’ कार्यक्रम भी आयोजन का विशेष आकर्षण रहा। इसमें 10 वर्ष से कम उम्र के करीब 300 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ के बाद लकी ड्रा के माध्यम से सभी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए, जिससे बच्चों में खुशी का माहौल रहा।

नैनीताल में पुलिस का बड़ा एक्शन, हूटर बजाकर रफ्तार दिखा रहे युवकों पर चला चाबुक

प्रशासन और आयोजकों की सराहना

इस अवसर पर उत्तराखंड के पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल ने कहा कि इस तरह के आयोजन पहाड़ी क्षेत्रों में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ खेल संस्कृति को भी बढ़ावा देते हैं। मानसून में पहाड़ों की खूबसूरती देखते ही बनती है और पर्यटकों को यहां ज़रूर आना चाहिए।

धावकों की प्रतिक्रिया

मैराथन में भाग लेने वाले कई धावकों ने बताया कि नैनीताल का ट्रैक बेहद चुनौतीपूर्ण और ऊबड़-खाबड़ है, जो उन्हें ओलंपिक जैसी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं की तैयारी के लिए प्रेरित करता है। धावकों ने आयोजन की व्यवस्थाओं की भी सराहना की और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं उत्तराखंड को खेलों का नया केंद्र बना सकती हैं।

Location :