

बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा पर बड़ा प्रभाव डालने वाली पहल की गई है। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के प्रयास से तविन फाउंडेशन द्वारा बीआरसी फरेंदा समेत 10 परिषदीय विद्यालयों में आरओ प्लांट स्थापित किए गए। अब बच्चों को मिलेगा शुद्ध पेयजल, जिससे उनकी सेहत और पढ़ाई दोनों में सुधार की उम्मीद है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर
परिषदीय विद्यालयों को मिला आरओ प्लांट
Maharajganj: जनपद के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को अब शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी। जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार शर्मा की विशेष पहल पर तविन फाउंडेशन ने आज एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जिले के 10 विद्यालयों और बीआरसी फरेंदा में आरओ प्लांट स्थापित किए।
ग्राम पंचायत छीतही बुजुर्ग के कंपोजिट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय ने फीता काटकर आरओ प्लांट का शुभारंभ किया और आरओ से निकला शुद्ध जल पीकर इसकी शुरुआत की। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों को निर्देशित किया कि प्लांट का नियमित रखरखाव सुनिश्चित करें, ताकि बच्चों को हमेशा स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके।
अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा की “यह कदम न केवल बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा करेगा बल्कि उनकी पढ़ाई पर भी सकारात्मक असर डालेगा। ऐसे कार्य समाज को प्रेरणा देते हैं कि हर कोई अपनी क्षमता के अनुसार शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में योगदान करे।”
तविन फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री तत्सत मणि ने इस मौके पर कहा कि संस्था का उद्देश्य देश के भविष्य यानी बच्चों को स्वस्थ और सुरक्षित जीवन उपलब्ध कराना है। उन्होंने जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और जानकारी दी कि आने वाले समय में जनपद के अन्य विद्यालयों में भी यह अभियान जारी रहेगा।
इस कार्यक्रम में बच्चों के चेहरों पर पानी की सुविधा मिलने की खुशी साफ दिखाई दी। कई छात्र-छात्राओं ने कहा कि अब उन्हें स्कूल में साफ और ठंडा पानी मिलेगा जिससे बीमारियों से भी बचाव होगा।
Maharajganj News: एक बार फिर विवादों के घेरे में आया जनपद का यह थाना, बालू लदी ट्रैक्टर-ट्राली सीज
वहीं, दूसरी ओर फरेंदा क्षेत्र में एक पुराने तालाब के पानी का रंग बदलने और उसमें झाग उठने की घटना ने लोगों को चौंका दिया। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि तालाब में किसी फैक्ट्री या नाले का गंदा पानी मिल रहा है। तविन फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने इस मामले को भी गंभीरता से लिया है और अधिकारियों को इसकी जांच के लिए पत्र सौंपा है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, बीडीओ फरेंदा अतुल कुमार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे। संस्था की यह पहल आने वाले समय में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मील का पत्थर साबित हो सकती है।
महराजगंज में बड़ा फेरबदल: 8 उपनिरीक्षकों समेत 112 पुलिस कर्मियों का तबादला