हिंदी
महराजगंज में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने गुरुवार सुबह 10 बजे सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जांच की। अचानक हुई इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। डीएम ने अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा और ये सख्त चेतावनी दी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उड़ाया होश
महराजगंज: जिलाधिकारी महराजगंज संतोष कुमार शर्मा ने गुरुवार को ठीक प्रातः 10 बजे सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आकस्मिक जांच की। जैसे ही जांच की सूचना फैली, अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
जिलाधिकारी ने एसडीएम सहित विभिन्न जिलास्तरीय कार्यालयों का ऑनलाइन निरीक्षण किया और कर्मियों की वास्तविक उपस्थिति का सत्यापन किया। जांच के दौरान अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश दिए गए।
डीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप समयपालन एवं कार्य निष्पादन में पारदर्शिता आवश्यक है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्यालय समय का कड़ाई से अनुपालन करें और कार्य में लापरवाही या शिथिलता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
महराजगंज में गुलाब चंद की जगह नए सीडीओ की तैनाती, कल ही हुई थी नियुक्ति
उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी इसी प्रकार की आकस्मिक जांच की जाएगी। डीएम ने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों में देरी किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है।
डीएम के अनुसार, इस जांच का उद्देश्य प्रशासनिक अनुशासन को सुदृढ़ करना और कार्यालयों में समयपालन की आदत को सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि शासन जनता के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है, इसलिए अधिकारी और कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन समय से करें।
महराजगंज में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, जंगली सूअर का शिकारी गिरफ्तार, कई फरार
अचानक हुई इस जांच से अधिकारियों में अनुशासन और जिम्मेदारी को लेकर नई चेतना आई है। जिलाधिकारी की इस सख्त पहल को प्रशासनिक व्यवस्था में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करने की दिशा में एक प्रभावी कदम माना जा रहा है।