

कासगंज के कायमपुर गांव में भंडारे का बासी प्रसाद खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने 24 गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जांच के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग भी सक्रिय हो गया है।
कायमपुर में फूड प्वाइजनिंग का कहर
Kasganj: उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद के ब्लॉक सिढपुरा के कायमपुर गांव में भंडारे का बासी खाना खाने से एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीण बीमार हो गए। गांव में हनुमान मंदिर पर आयोजित भंडारे के प्रसाद को अगले दिन दोबारा बांटा गया, जिसे खाने के बाद दर्जनों ग्रामीणों को उल्टी-दस्त और बुखार की शिकायत होने लगी। पहले ग्रामीणों ने घरेलू इलाज का सहारा लिया, लेकिन जब स्थिति बिगड़ती गई तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) रजपुरा पहुंचे।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में मेडिकल टीम गांव में पहुंची। वहां पर प्रारंभिक उपचार शुरू किया गया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि करीब दो दर्जन लोगों की हालत गंभीर देखी गई, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल कासगंज रेफर किया गया है।
जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संजीव सक्सेना ने बताया कि कायमपुर से लाए गए मरीजों में अधिकतर को फूड प्वाइजनिंग के लक्षण हैं। उन्हें उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत है। डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी हुई है। सभी मरीजों को उचित देखरेख में रखा गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
प्रभा सोलंकी (15), रजनेश (58), धरना (16), कंचन (22), ज्ञानेन्द्र (46), अनुराग (21), वंदना (38), तेजू (11), सौरभ (24), भानू प्रताप (35), स्वाती (17), अरुण (17), राम विलास (55), शिखा (18), अंकुर (12)।
Kasganj News: जेल में बंद अपराधी कुंटू सिंह की हुई तबियत खराब, उपचार के लिए लाया गया जिला अस्पताल
ग्रामीणों के अनुसार, भंडारे का प्रसाद ताजगी के बिना स्टोर किया गया था, जिससे यह बासी और दूषित हो गया। जब इसे दूसरे दिन बांटा गया, तो कई लोगों ने खाया और कुछ घंटों बाद ही तबीयत बिगड़ने लगी।
कायमपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम
स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी गांव भेजी गई है और प्रसाद के बचे हुए नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है। यदि लापरवाही पाई जाती है, तो आयोजकों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बासी भोजन न करें और सामूहिक आयोजनों में स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।
Kasganj News: कासगंज में रिफिलिंग के दौरान बलास्ट, जानिए क्या है पूरा मामला