कानपुर: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस ने कार्रवाई शुरू की

कानपुर देहात में दिल्ली हावड़ा रेल रूठ पर स्थित झींझक रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ओवरब्रिज के नीचे रात करीब 8 बजे एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, ड्यूटी पर मौजूद स्टेशन मास्टर को दी।

Post Published By: मोहित बाथम
Updated : 5 August 2025, 7:00 PM IST
google-preferred

Kanpur: कानपुर देहात में दिल्ली हावड़ा रेल रूठ पर स्थित झींझक रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ओवरब्रिज के नीचे रात करीब 8 बजे एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, ड्यूटी पर मौजूद स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त करने के प्रयास शुरू कर दिए।

झींझक जीआरपी ने युवक के शव को लिया कब्जे में

यूपी के कानपुर देहात में स्थित झींझक रेलवे स्टेशन के जीआरपी चौकी प्रभारी अर्पित तिवारी पुलिसकर्मियों के साथ पश्चिमी ओवरब्रिज के नीचे खंभा नंबर 1081/32 डाउन लाइन पर पहुंचे, जहां रेलवे ट्रैक पर उम्र करीब 22 वर्षीय युवक का पड़ा मिला, जिसके पास से पुलिस ने आधार कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किया, पुलिस ने आधार कार्ड पर लिखे पता के अनुसार शव की पहचान करने के लिए डेरापुर कोतवाली क्षेत्र के हथुमा गांव के ग्राम प्रधान से संपर्क किया और हादसे में युवक की मौत होने की खबर दी, जिसके बाद हथुमा गांव निवासी राजबहादुर झींझक रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और युवक के शव को देखते ही अपने बेटे शैलेन्द्र बाबू के रूप में शिनाख्त की। हादसे की जानकारी मृतक के घर वालों को होते ही चीख पुकार मच गई।

जीआरपी चौकी प्रभारी ने दी जानकारी

झींझक जीआरपी चौकी प्रभारी अर्पित तिवारी ने बताया सोमवार की रात 8 बजे स्टेशन मास्टर के द्वारा सूचना दी गई कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है, तत्काल दुर्घटना स्थल पर पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए, आधार कार्ड पर लिखे पता के अनुसार हथुमा गांव के ग्राम प्रधान से संपर्क किया गया, गांव के राजबहादुर ने पहचान करते हुए पुलिस को बताया मेरा बेटा 22 वर्षीय शैलेन्द्र बाबू है, वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू की गई।

Location : 
  • Kanpur

Published : 
  • 4 August 2025, 8:10 PM IST

Advertisement
Advertisement