

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के शुभ अवसर पर महराजगंज के एक होटल में भव्य चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
डॉक्टर डे पर किया गया सम्मानित
महराजगंज: राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के शुभ अवसर पर महराजगंज के एक होटल में भव्य चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस गरिमामय आयोजन में जनपद के 150 से अधिक चिकित्सकों ने भाग लिया और उन्हें उनके अमूल्य सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य चिकित्सकों की निस्वार्थ सेवा, समर्पण और समाज में उनके महत्वपूर्ण योगदान को सम्मान देना रहा।
जिनमे से आधादर्जन से अधिक डाक्टरों को सम्मान
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए.के. द्विवेदी, पी.जी. कॉलेज के प्रबंधक डॉ. बलराम भट्ट, और सृजन आई हॉस्पिटल की चेयरमैन प्रो. (डॉ.) अंजू वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाये है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम के संयोजक डॉ. बी.एन. वर्मा ने बताया कि यह दिन भारत रत्न डॉ. बिधान चंद्र रॉय की स्मृति में मनाया जाता है, जो एक प्रतिष्ठित चिकित्सक, शिक्षाविद, स्वतंत्रता सेनानी और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे। भारतीय सरकार ने 1991 में 1 जुलाई को डॉक्टरों के अमूल्य योगदान के सम्मान में “राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस” के रूप में घोषित किया था।
कार्यक्रम में महराजगंज चिकित्सा गौरव अवार्ड से छह चिकित्सकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिनमें शामिल हैं:
1. डॉ. बी.एन. वर्मा – नेत्र सर्जन
2. डॉ. एस.एम. रफीक – कार्डियोलॉजिस्ट
3. डॉ. हेमंत श्रीवास्तव – होम्योपैथिक चिकित्सक
4. डॉ. कृष्णा साहनी – महिला रोग विशेषज्ञ
5. डॉ. विकास कुमार – ऑर्थोपेडिक सर्जन
6. देवेश कुमार पांडेय – लैब टेक्नीशियन
डॉ. शुक्ला ने कहा कि “यह समारोह चिकित्सकों के प्रति समाज की कृतज्ञता का प्रतीक है।” वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. द्विवेदी ने कहा कि “डॉक्टर्स डे चिकित्सकों के समर्पण का उत्सव है।”
कार्यक्रम के समापन पर प्रो. (डॉ.) अंजू वर्मा ने सभी अतिथियों, चिकित्सकों और आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “चिकित्सक की सेवा भावना ही समाज की सबसे बड़ी पूंजी है।