Good News: NCR को बड़ा तोहफा! Hindon Airport से Indigo की कई शहरों के लिए उड़ानें होंगी शुरू

गाजियाबाद स्थित हिंडन सिविल टर्मिनल से रविवार को विमानन कंपनी इंडिगो ने नौ प्रमुख शहरों के लिए अपनी नई उड़ान सेवाएं शुरू कर दीं। ये शहर हैं  गोवा, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, इंदौर, कोलकाता, मुंबई, पटना और वाराणसी।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 20 July 2025, 6:04 PM IST
google-preferred

New Delhi: गाजियाबाद स्थित हिंडन सिविल टर्मिनल से रविवार को विमानन कंपनी इंडिगो ने नौ प्रमुख शहरों के लिए अपनी नई उड़ान सेवाएं शुरू कर दीं। ये शहर हैं  गोवा, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, इंदौर, कोलकाता, मुंबई, पटना और वाराणसी। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने दोपहर 1:00 बजे इन उड़ानों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह में सांसद अतुल गर्ग, इंडिगो के वरिष्ठ प्रतिनिधि और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिंडन एयरपोर्ट से जुड़ने वाले इन नए शहरों से क्षेत्रीय हवाई संपर्क में उल्लेखनीय सुधार होगा और यात्रियों को सीधी, सस्ती और सुविधाजनक यात्रा के अवसर मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य देश के प्रत्येक हिस्से को उड़ान योजना के तहत बेहतर हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ना है, और यह पहल उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इंडिगो की नई सेवाओं के शुरू होने से हिंडन एयरपोर्ट अब कुल 16 शहरों से सीधा जुड़ गया है, जिससे न केवल गाजियाबाद बल्कि पूरे एनसीआर क्षेत्र को बड़ा लाभ मिलने जा रहा है। इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों के जरिए जयपुर, बेंगलुरु, कोलकाता, भुवनेश्वर, गोवा, वाराणसी, अहमदाबाद, मुंबई, आदमपुर, किशनगढ़, पटना, नांदेड़ और बठिंडा जैसे शहरों के लिए सेवाएं संचालित की जा रही थीं।

अब इंदौर और अहमदाबाद जैसे महत्वपूर्ण व्यावसायिक शहरों के सीधे जुड़ने से व्यापारिक और निजी यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। इंडिगो के प्रतिनिधियों ने भी भरोसा दिलाया कि यात्रियों को समय पर और विश्वसनीय सेवाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

भारतीय विमानन प्राधिकरण के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि नई उड़ानों की शुरुआत से एनसीआर और खासतौर पर गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर जैसे आसपास के क्षेत्रों के लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट तक की लंबी दूरी और भारी ट्रैफिक से राहत मिलेगी। अब उन्हें घरेलू उड़ानों के लिए हिंडन एयरपोर्ट का सीधा लाभ मिलेगा, जिससे यात्रा का समय और खर्च दोनों में कटौती होगी।

उन्होंने कहा कि यह विस्तार स्थानीय अर्थव्यवस्था और पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। आने वाले समय में हिंडन से और भी शहरों के लिए उड़ानों की योजना बनाई जा रही है।

इस मौके पर यात्रियों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। कई लोगों ने बताया कि उन्हें अब नजदीकी हवाईअड्डे से सीधे अपनी मंजिल तक पहुंचने का विकल्प मिल गया है, जिससे उनकी यात्रा पहले से कहीं ज्यादा आसान और किफायती हो गई है।

इस प्रकार, हिंडन एयरपोर्ट पर इंडिगो की नई सेवाओं की शुरुआत न केवल एक बड़ी उड़ान उपलब्धि है, बल्कि यह क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देने की दिशा में एक ठोस कदम भी है।

Location : 

Published :