सोनभद्र में पारिवारिक कलह बना जानलेवा, युवक हाईवोल्टेज खंभे पर चढ़ा, दी आत्महत्या की धमकी

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के मधुपुर गांव में पारिवारिक विवाद से परेशान एक युवक हाईवोल्टेज बिजली के खंभे पर चढ़ गया। उसने आत्महत्या की धमकी दी, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 2 September 2025, 5:03 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के मधुपुर बंतरा गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पारिवारिक विवाद से मानसिक रूप से परेशान युवक मनोज पांडे हाईवोल्टेज बिजली के खंभे पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। इस अचानक हुई घटना से गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।

घरेलू तनाव में युवक हाईटेंशन पोल पर चढ़ा

घटना सुबह के वक्त की है जब मनोज गांव के बाहर स्थित एक हाईवोल्टेज लाइन वाले बिजली के खंभे पर अचानक चढ़ गया। शुरुआत में लोगों को लगा कि वह बिजली विभाग का कोई कर्मचारी है, लेकिन जैसे ही उसने ऊंचाई से चिल्लाना शुरू किया कि वह जान देने जा रहा है, माहौल तनावपूर्ण हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

कुछ ही देर में रॉबर्ट्सगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। खंभे की ऊंचाई और उसमें करंट होने की वजह से स्थिति बेहद संवेदनशील थी। पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए युवक से बातचीत शुरू की और उसे भावनात्मक रूप से शांत करने की कोशिश की। करीब आधे घंटे तक समझाने-बुझाने के बाद मनोज को सुरक्षित नीचे उतारा गया।

पत्नी से चल रहे लगातार झगड़ों से परेशान

पूछताछ में युवक ने बताया कि वह अपनी पत्नी से चल रहे लगातार झगड़ों से मानसिक रूप से परेशान था। परिवार में कोई उसकी बात नहीं सुन रहा था और वह खुद को अकेला महसूस कर रहा था। इसी कारण उसने आत्महत्या जैसा खतरनाक कदम उठाने की कोशिश की। पुलिस ने उसे प्राथमिक चिकित्सा दिलाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Sonbhadra News: खनन माफिया के साथ मिलकर सरकारी अधिकारी भी कर रहे हैं राजस्व की चोरी? जानिए कौन है जिम्मेदार

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि समय पर सूचना न मिलती और त्वरित कार्रवाई न होती, तो यह घटना जानलेवा साबित हो सकती थी। ग्रामीणों ने भी पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की है।

Sonbhadra Flood: रिहन्द बांध का जलस्तर खतरे के निशान के पार, पांच फाटक खोलने से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा

पुलिस ने बताया कि युवक की काउंसलिंग कराई जाएगी और जरूरत पड़ी तो मनोवैज्ञानिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और युवक अपने घर पर सुरक्षित है।

Location :