क्यों बढ़ रही है नशे की लत? भारत में नशा बना राष्ट्रीय संकट, जानें 5 वर्षों में कितने बढ़े मरीज
भारत में नशे की लत अब एक गहराता हुआ संकट बन चुकी है। हाल ही में लोकसभा में पेश आंकड़ों से सामने आया कि हैदराबाद में ड्रग ट्रीटमेंट क्लीनिक में मरीजों की संख्या में 1300% की बढ़ोतरी हुई है। यह समस्या अब केवल कुछ शहरों तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे देश में तेजी से फैल रही है। आसान उपलब्धता, महामारी के बाद की मानसिक समस्याएं और जागरूकता की कमी इसके मुख्य कारण हैं।