जल जीवन मिशन की समीक्षा में रिथविक कोया को DM ने लगाईं कड़ी फटकार, ब्लैक लिस्ट की लटकी तलवार

महराजगंज के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने जल जीवन मिशन के तहत संचालित निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम से प्रगति की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि समयबद्ध तरीके से कार्य पूरे करें, अन्यथा ब्लैक लिस्टिंग की कार्यवाही होगी। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

महराजगंज: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के तहत संचालित विभिन्न निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम आतिफ हुसैन ने बैठक में परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार समीक्षा में बताया गया कि फेज-2 में जेएमसी की कुल 341 परियोजनाएं संचालित हैं, जिनसे 446 ग्राम पंचायतें आच्छादित हैं। इसी प्रकार फेज-3 में कोया की 205 परियोजनाएं हैं, जिनसे 345 ग्राम पंचायतें जुड़ी हुई हैं। वहीं, रिथविक की 174 परियोजनाओं से 302 ग्राम पंचायतों को लाभान्वित किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने तीनों कार्यदाई संस्थाओं से ट्यूबवेल, ओएचटी, पंप हाउस निर्माण और अन्य कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने रिथविक और कोया की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और रिथविक पर आधा प्रतिशत यानि करोड़ो का एलडी चार्ज लगाने का निर्देश दिया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि आगामी समय में प्रगति में अपेक्षित सुधार नहीं दिखा, तो ब्लैक लिस्टिंग की कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति को गति दी जाए और निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी ने अगले एक माह के लिए लक्ष्य तय करते हुए तीनों एजेंसियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूरा करने के आदेश दिए।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने पूर्ण हो चुकी टंकियों की सेफ्टी ऑडिट आईआईटी या एमएनआईटी के विशेषज्ञों से कराने का निर्देश भी दिया। वहीं, ड्रिलिंग, हाइड्रो टेस्टिंग, बाउंड्री वाल निर्माण और सड़क अनुरक्षण के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने पर भी बल दिया।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं में जल्द से जल्द नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके।

इस अवसर पर जल निगम के अधिशासी अभियंता आतिफ हुसैन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 23 September 2025, 8:40 PM IST