

देहरादून के डोईवाला में भारतीय किसान यूनियन ने बुधवार को मोर्चा निकाला। किसान यूनियन ने लंगर हाल गुरुद्वारे से देहरादून ऊर्जा भवन के लिए मोर्चा रैली निकाली।
भारतीय किसान यूनियन का धरना
देहरादून: अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने डोईवाल से मोर्चा निकाला। बुधवार सुबह किसानों की ट्रैक्टर रैली लंगर हाल गुरुद्वारे से देहरादून ऊर्जा भवन के लिए निकली।
जानकारी के अनुसार चार सूत्री मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने ऊर्जा भवन कूच किया किसानों ने स्मार्ट मीटर के विरोध के साथ ही, जंगली जानवरों से किसानों की फसलों की सुरक्षा, सिंचाई की बिजली फ्री करने, गन्ना मूल्य ₹500 प्रति क्विंटल, धान पर ₹500 कुंतल की सब्सिडी के साथ ही पहाड़ के किसानों की चकबंदी व जंगली जानवर की नसबंदी और देश में जैविक क्रय केंद्र खोलकर पहाड़ के किसानों की सब्जी और पहाड़ी उत्पादों जैसे माल्टा, बुराश आदि के उत्पादन करने वाले किसानों के हालात सुधारने के लिए फैक्ट्री खोली जाने की मांग की।
देहरादून: चार सूत्री मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने निकाला मोर्चा
➡️मांगों को लेकर किसान का उर्जा भवन कूच
➡️डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर धरने पर बैठे किसान
➡️मांग पूरी न होने पर किसानों ने दी आंदोलन धमकी#doiwala #BharatiyaKisanUnion #rally pic.twitter.com/SUmFIdtLr3— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 21, 2025
किसानों की ट्रैक्टर रैली सुबह 11 बजे डोईवाला लंगर हाल गुरुद्वारे से देहरादून के लिए निकली तो डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर भारी संख्या में तैनात पुलिस बल उन्हें रोक दिया।
किसान यूनियन ने निकाला मोर्चा
आक्रोशित किसान देहरादून जाने की मांग पर अड़े रहे। इससे किसानों और पुलिस के बीच में तीखी नोकझोंक हुई। इस पर आक्रोशित किसान लच्छीवाला टोल प्लाजा पर धरने पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
किसानों ने कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह आंदोलन करेंगे और सड़क जाम के साथ ही धरना प्रदर्शन करेंगे।