

चंदौली के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में घायल मादा हिरण की मौत पशु चिकित्सा विभाग की लापरवाही के कारण हुई। पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डबल्यू ने एक्सपायर दवा लगाने का आरोप लगाते हुए सरकार और प्रशासन पर कड़ी टिप्पणी की।
पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डबल्यू
Chandauli: सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के अरंगी गांव में मंगलवार की शाम एक घायल मादा हिरण मिली थी, जो जानवरों के हमले में गंभीर रूप से घायल थी। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचने की जिम्मेदारी पशु चिकित्सा विभाग की थी, लेकिन विभाग की ओर से सहायता में भारी देरी और लापरवाही देखने को मिली।
पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डबल्यू ने बताया कि घायल हिरण के बारे में सूचना देने के कई घंटे बाद भी पशु चिकित्सा विभाग के लोग मौके पर नहीं पहुंचे। जब वे खुद पशु चिकित्सालय पहुंचे, तब भी वहां पर दवाओं और इलाज की स्थिति को लेकर गंभीर सवाल उठे। उनका आरोप है कि हिरण को एक्सपायर दवा लगाई गई, जो उसकी मौत का मुख्य कारण बनी।
वन्य जीव संरक्षण और प्रशासनिक जवाबदेही पर नई बहस
मादा हिरण की मौत देर रात इलाज के दौरान हो गई। अगले दिन सुबह उसका पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया। पूर्व विधायक ने इस पूरे मामले में प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया जताई।
चंदौली के सीएमएस पशु चिकित्सालय के डॉ. विनोद यादव ने बताया कि घायल हिरण की स्थिति गंभीर थी और तत्काल चिकित्सा की जरूरत थी। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से पूरी कोशिश की गई, लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई।
विधायक मनोज सिंह डबल्यू ने कहा कि इस घटना ने प्रशासन की संवेदनशीलता और वन्य जीव संरक्षण के प्रति जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा, यह सिर्फ एक मादा हिरण की मौत नहीं है, बल्कि यह वन्य जीव संरक्षण के प्रति प्रशासन की उदासीनता का परिणाम है। एक्सपायर दवा लगाना एक गंभीर आरोप है, जिसकी जांच होनी चाहिए।
Chandauli News: नारियल के नीचे छिपाकर की जा रही थी 149 किलोग्राम गांजे की तस्करी, तीन तस्कर गिरफ्तार
पूर्व विधायक ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि वह वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए तत्काल प्रभाव से कदम उठाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए जवाबदेही तय की जाए। वन्य जीवों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने के साथ-साथ उचित चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने की जिम्मेदारी भी राज्य सरकार की है।