

शील कुमार टिबड़ेवाल ने कहा, “2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार फिर से बनेगी और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने तक संघर्ष जारी रहेगा।”
महराजगंज में मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन
Maharajganj News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन श्याम पैलेस में ‘एकता दिवस’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल और विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा के जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने की। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने कहा, "2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार फिर से बनेगी और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने तक संघर्ष जारी रहेगा।" उन्होंने आगे कहा कि, “देश और प्रदेश को आज एक ऐसे नेता की जरूरत है जो सामाजिक न्याय, समानता और विकास की राजनीति को आगे ले जाए। अखिलेश यादव इसके एकमात्र प्रतीक हैं।”