Dynamite News का 10वां स्थापना दिवस बना खास, पूर्व सचिव संजय कोठारी देंगे युवाओं को सम्मान

नई दिल्ली में Dynamite News अपने 10वें स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस अवसर पर ‘Young India Country Awards 2025’ की शुरुआत होगी, जिसके निर्णायक श्रीमती जस्टिस रंजना देसाई और श्री संजय कोठारी जैसी प्रतिष्ठित हस्तियां करेंगी

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 14 October 2025, 6:43 PM IST
google-preferred

New Delhi: देश की प्रमुख डिजिटल मीडिया संस्थान Dynamite News अपने 10वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया (Constitutional Club of India) नई दिल्ली में आयोजित होगा, जहां देश के उज्ज्वल भविष्य को दिशा देने वाले युवाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से ‘Young India Country Awards 2025’ की शुरूआत भी की जाएगी।

इस पुरस्कार के तहत देश के विभिन्न क्षेत्रों से पांच युवा प्रतिभाओं का चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में चार अति-प्रतिष्ठित और अनुभवी हस्तियां निर्णायक मंडल के रूप में शामिल होंगी। इस जूरी में शामिल हैं:

  1. न्यायमूर्ति रंजना देसाई- अध्यक्ष, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया एवं पूर्व न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट
  2. श्संजय कोठारी-पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त एवं भारत के राष्ट्रपति के पूर्व सचिव (आईएएस - 1978 बैच)
  3. डॉ. चिन्मय पंड्या-प्रो-वाइस चांसलर, देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार एवं स्वयंसेवक, अखिल विश्व गायत्री परिवार
  4. डॉ. एम.सी. मिश्रा-प्रख्यात चिकित्सा विशेषज्ञ एवं पूर्व निदेशक, एम्स, नई दिल्ली

कौन है श्री संजय कोठारी ?

इस विशेष अवसर पर हम संजय कोठारी के बारे में कुछ बातें साझा करना चाहते हैं, जिन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर ‘Young India Country Awards 2025’ के विजेताओं का चयन करने में अहम भूमिका निभाई। संजय कोठारी, जो हरियाणा कैडर के 1978 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं और देश के प्रशासनिक तंत्र में एक विश्वसनीय और प्रभावशाली नाम हैं। उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया, जिनमें मुख्य सतर्कता आयुक्त (CVC) और भारत के राष्ट्रपति के सचिव के रूप में उनकी सेवाएं उल्लेखनीय रही हैं।

लोकतंत्र और प्रशासन में संजय कोठारी का योगदान

संजय कोठारी की विशेष पहचान उनके प्रशासनिक सुधारों और भ्रष्टाचार विरोधी कार्यों से हुई है। 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद उन्होंने अधिकारियों की मीटिंग में अपनी सूझ-बूझ और ईमानदारी से प्रधानमंत्री को प्रभावित किया। इसके बाद उन्हें Department of Personnel and Training (DoPT) का सचिव बनाया गया। उनके कार्यकाल में सबसे बड़ा सुधार था ‘सेल्फ अटेस्टेशन’ प्रणाली की शुरुआत। इससे पहले प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वालों को अधिकारियों से अटेस्टेशन कराना पड़ता था, जो एक लंबी और कठिन प्रक्रिया थी। उनकी पहल से यह प्रक्रिया सरल और पारदर्शी बनी, जिससे हजारों युवा छात्रों को राहत मिली।

Dynamite News की पहल और युवा भारत का सम्मान

‘Young India Country Awards 2025’ की स्थापना का उद्देश्य है देश के युवाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करना और उन्हें प्रेरित करना। Dynamite News इस कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश देना चाहता है कि देश का भविष्य युवा वर्ग के हाथों में है और उन्हें सही पहचान मिलनी चाहिए। इस महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल प्रतिष्ठित जूरी सदस्य जैसे श्री संजय कोठारी, न्यायमूर्ति रंजना देसाई, डॉ. चिन्मय पंड्या और डॉ. एम.सी. मिश्रा देश के युवा सितारों को पहचान दिलाने के लिए अपनी भूमिका बखूबी निभाएंगे। यह कार्यक्रम न केवल Dynamite News के लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का पल होगा, जहां युवा प्रतिभाओं को सम्मानित कर भारत के उज्ज्वल भविष्य को नयी दिशा दी जाएगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 14 October 2025, 6:43 PM IST