“जो भी सलमान के साथ काम करेगा, वह मरेगा”…हो गया कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग का खुलासा

कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर फायरिंग के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ था। गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ने धमकी देते हुए कहा कि “जो सलमान के साथ काम करेगा, वह मरेगा।” सलमान खान से कपिल शर्मा की करीबी अब उनके लिए खतरे का कारण बन चुकी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 8 August 2025, 3:11 PM IST
google-preferred

New Delhi: कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट "कैप्स कैफे" पर हाल ही में दो बार फायरिंग की घटनाएं हुई। जो अब एक नए मोड़ पर पहुंच चुकी हैं। ताजा जानकारी के अनुसार यह फायरिंग गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से करवाई गई थी। इस घटनाक्रम से जुड़ा एक नया ऑडियो सामने आया है, जिसमें गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ने धमकी देते हुए कहा कि "जो सलमान खान के साथ काम करेगा, वह मरेगा।" सलमान खान से कपिल शर्मा की करीबी अब उन्हें भारी पड़ने लगी है और यह घटनाएं इसका स्पष्ट संकेत देती हैं कि बिश्नोई गैंग का सलमान खान से गहरा विवाद है, जिसका असर अब कपिल पर पड़ रहा है।

क्यों हुई कपिल के रेस्टोरेंट पर फायरिंग?

इस फायरिंग के पीछे की वजह अब साफ हो चुकी है। गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ने एक ऑडियो क्लिप में यह खुलासा किया कि कपिल शर्मा ने सलमान खान को अपने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन के पहले एपिसोड में गेस्ट के रूप में बुलाया था। बिश्नोई गैंग को यह बात बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं थी और उनका मानना था कि कपिल ने सलमान को अपने शो पर बुलाकर उनके लिए अपमानजनक कदम उठाया था। बदला लेने के लिए उन्होंने कपिल के रेस्टोरेंट पर फायरिंग की।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग को दिखानी है अपनी ताकत

ऑडियो में हैरी बॉक्सर ने पूरे फिल्म इंडस्ट्री को धमकी दी और कहा, "जो भी सलमान के साथ काम करेगा, वह मरेगा।" इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि अगर सलमान के साथ कोई भी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर या कलाकार काम करेगा तो उसे सीधे गोली मारी जाएगी। बॉक्सर ने धमकी दी कि वे मुंबई का माहौल खराब करने तक जाएंगे, ताकि सबको उनकी ताकत का अहसास हो।

सलमान और बिश्नोई गैंग की दुश्मनी

लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के बीच दुश्मनी का इतिहास बहुत पुराना है। यह दुश्मनी काले हिरण के शिकार मामले से जुड़ी हुई है, जब बिश्नोई समाज ने सलमान पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अवैध रूप से काले हिरण का शिकार किया था। इसके बाद से बिश्नोई गैंग सलमान खान के पीछे पड़ा हुआ है और उसने कई बार उन पर हमला करने की कोशिश की है। इस दौरान सलमान के घर पर भी फायरिंग करवाई गई थी। इन हमलों के बाद सलमान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और वह अब हमेशा बुलेटप्रूफ गाड़ी में यात्रा करते हैं।

सलमान का रिएक्शन

इन धमकियों के बावजूद सलमान खान ने कभी भी अपने काम पर इसका असर नहीं पड़ने दिया। वे लगातार अपनी फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं और इंडस्ट्री में व्यस्त हैं। सलमान ने इन धमकियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, "यह सब भगवान, अल्लाह के हाथ में है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही जीनी है।" सलमान का यह बयान उनकी बेफिक्री और साहस को दर्शाता है, लेकिन उनके आसपास की सुरक्षा अब पहले से कहीं ज्यादा तगड़ी हो गई है।

क्या आगे होगा?

कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग की घटनाएं अब एक बड़ा सवाल खड़ा करती हैं कि क्या सलमान खान के साथ उनके रिश्ते और इस गैंगस्टर विवाद से इंडस्ट्री के अन्य कलाकारों को भी खतरा हो सकता है? यह घटनाएं यह भी बताती हैं कि बिश्नोई गैंग का सलमान खान से विवाद व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों स्तरों पर बेहद गंभीर हो चुका है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 8 August 2025, 3:11 PM IST