New Delhi: राजधानी दिल्ली में शनिवार की रात राजधानी दिल्ली में तेज गरज और चमक के साथ हुई बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं रविवार को भी दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रही। इससे दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया। हालांकि, बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव और सड़कों की खस्ता हालत ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी।
रविवार सुबह कुछ ही मिनटों की बारिश से उत्तर पश्चिमी, पश्चिमी, उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली के इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। लोगों ने संबंधित विभागों के हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर शिकायतें दर्ज कराईं।
मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों के लिए भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। इससे सामान्य जनजीवन प्रभावित होने की संभावना है।
राजधानी में मूसलाधार बारिश की चेतावनी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को मौसम में बड़ा बदलाव देखा जाएगा। मौसम विभाग ने लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज, आनंद विहार, उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी दिल्ली में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना है। लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और खुले क्षेत्रों में न निकलने की सलाह दी गई है।
उत्तर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट
यूपी के 50 जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया और गोरखपुर जैसे जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। जबकि लखनऊ, फतेहपुर, कन्नौज, मेरठ, अलीगढ़, बरेली, बिजनौर और अन्य जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। प्रशासन ने राहत और बचाव दलों को सतर्क कर दिया है।
बिहार में वज्रपात का खतरा
बिहार में पटना, गोपालगंज, सिवान, गया, दरभंगा, मधुबनी जैसे जिलों में वज्रपात और भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने लोगों से घरों में रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की है।
हिमाचल और उत्तराखंड में भी खतरे के संकेत
हिमाचल प्रदेश में ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा और बिलासपुर में अत्यधिक बारिश की संभावना है। शिमला, मंडी और कुल्लू में भी भारी बारिश का अनुमान है। उत्तराखंड के नैनीताल, पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है।
राजस्थान और मध्यप्रदेश में अलर्ट
राजस्थान के कोटा, बूंदी, अलवर, सवाई माधोपुर और करौली में मूसलाधार बारिश की संभावना है। वहीं, मध्यप्रदेश के भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी, छतरपुर, विदिशा सहित 20 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

