Weather Update: मानसून फिर हुआ एक्टिव, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में जारी हुआ यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, यूपी, राजस्थान और गुजरात समेत कई राज्यों में बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई है। 25 से 29 अगस्त तक अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जानें कब और कहां बरसेगा पानी और कैसा रहेगा तापमान।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 24 August 2025, 7:28 AM IST
google-preferred

New Delhi: मौसम विभाग (IMD) ने रविवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश भी देखने को मिल सकती है।

शनिवार को भी विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी थी। इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से थोड़ा अधिक था।

दिल्ली-एनसीआर में मौसम

राजधानी दिल्ली में शनिवार की बारिश से थोड़ी देर के लिए उमस से राहत मिली थी। हालांकि, बारिश का असर ज्यादा देर तक नहीं रहा और दोबारा गर्मी-उमस महसूस होने लगी। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी रविवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

27 अगस्त तक लगातार बारिश के आसार बने हुए हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रह सकता है।

Weather Update: देशभर में मानसून का असर, कहीं झमाझम बारिश तो कहीं भीषण गर्मी से बेहाल लोग

उत्तर प्रदेश में बारिश की उम्मीद

पिछले कई दिनों से उमस झेल रहे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग ने आज और कल यानी 25 अगस्त तक पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बारिश की संभावना जताई है।

Monsoon becomes active again

मानसून फिर हुआ एक्टिव

कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके चलते किसानों और आम लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

राजस्थान और गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में 26 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, गुजरात में 29 अगस्त तक तेज बारिश के आसार हैं। आज पूर्वी राजस्थान में भी अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है।

Weather Update: देश में मानसून फिर पकड़ेगा रफ्तार; दिल्ली, यूपी, बिहार सहित कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी

अगले 5 दिन का मौसम पूर्वानुमान

  • 25 अगस्त: दिल्ली-एनसीआर और यूपी में हल्की से मध्यम बारिश।
  • 26 अगस्त: राजस्थान और यूपी के कई हिस्सों में भारी बारिश।
  • 27 अगस्त: दिल्ली-एनसीआर में लगातार बूंदाबांदी, यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश।
  • 28 अगस्त: गुजरात और मध्य भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश।
  • 29 अगस्त: गुजरात और राजस्थान में तेज बारिश जारी रहेगी।

पूरे देश में मानसून का असर

मानसून इस समय पूरे देश में सक्रिय है। केरल से लेकर हिमाचल प्रदेश तक झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में जहां बारिश से थोड़ी राहत मिल रही है, वहीं यूपी, राजस्थान और गुजरात में भारी बारिश की वजह से अलर्ट जारी कर दिया गया है।

मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि भारी बारिश वाले इलाकों में सतर्क रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 24 August 2025, 7:28 AM IST