Weather Update: यूपी के 26 जिलो में अलर्ट, जाने दिल्ली-एनसीआर समेत अपने शहर के मौसम का हाल

देश की राजधानी दिल्ली में मौसम का कैसा रहेगा मिजाज। यूपी में बारिश ने किया 25 जिलो को अलर्ट, कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम का हाल जाने इस रिपोर्ट में मौसम का पूरा अपडेट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 16 July 2025, 6:42 AM IST
google-preferred

New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी और हरियाणा में मानसून जमकर बरस रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली में आज बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अचानक मौसम करवट ले सकता है और आंधी आने का भी पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट के अनुसार कल दिल्‍ली, नोएडा, गुरुग्राम में कई स्‍थानों पर बारिश के आसार हैं।

हल्की से मध्यम बारिश सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तर बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में संभव है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान, हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में हो सकती है।

यूपी में कैसा रहेगा आज का मौसम?

दिल्ली एनसीआर के अलावा देश के अलग अलग राज्यों की बात करें तो मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 15 जुलाई को राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। 15-20 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है। इसके अलावा 15-17 जुलाई के दौरान जम्मू-कश्मीर, 16 जुलाई को पंजाब, 16-20 जुलाई के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

25 जिलों में भारी बारिश

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को पूर्वी यूपी समेत कुल करीब 25 जिलों में भारी बारिश होगी। इसके अलावा 34 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवा और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ समेत आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार से दो दिन अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर

हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर जारी है। हिमाचल में रोज बारिश हो रही है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं हिमाचल के कई जिलों में आज भी बारिश की संभावना जताई है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के अनुसार, मानसून के मौसम में भारी बारिश ने हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में जान-माल को प्रभावित किया है और 20 जून से 15 जुलाई, 2025 के बीच 106 लोगों की जान ले ली है।

Location : 

Published :