Unnao Rape Case: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पीड़ित वकील का बड़ा बयान, जानिये क्या बोले महमूद प्राचा

उन्नाव रेप मामले में पीड़िता को मिली अस्थायी राहत पर वकीलों ने संतोष जताया, लेकिन इसे जीत नहीं माना। सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी की रिहाई पर रोक लगाई और सीबीआई के पक्ष को सीमित बताया, जिससे निचली अदालतों के आदेश पर रोक लगी।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 29 December 2025, 1:30 PM IST
google-preferred

New Delhi: उन्नाव रेप केस में आरोपी और पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। कोर्ट ने सेंगर को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। इस मामले की अगली सुनवाई चार हफ्ते बाद होगी। दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंगर को 23 दिसंबर को जमानत दी थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने निरास्त कर दिया है।

पीड़ित वकील ने कहीं ये बड़ी बात

इसी बीच पीड़िता की ओर से वकील महमूद प्राचा का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें पीड़ितों के लिए एक छोटी राहत जरूर मिली है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसे जीत नहीं कहा जा सकता, लेकिन पीड़ितों को थोड़ी राहत और सांस लेने का वक्त मिला है।

प्राचा ने कहा, "सीबीआई ने बहुत सीमित बिंदु पर अपना पक्ष रखा और हमारे सबसे मजबूत तर्कों को नहीं उठाया। हमें इस मामले में बिल्कुल भी सलाह नहीं दी गई। पीड़िता के पक्ष में इतना सबूत है कि कोई भी अदालत उसके समर्थन में फैसला दे सकती है।"

उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर को लगा बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने कही बड़ी बात

अदालत ने मामले के मेरिट्स पर नहीं सुनी बात

वकील ने आगे कहा कि अदालत ने मामले के मुख्य गुण-दोष (मेरिट्स) पर उनकी बात नहीं सुनी। सीबीआई ने केवल मामले के ऊपरी हिस्से पर चर्चा की, जबकि पूरे मामले के पक्ष में मजबूत तर्क पीड़िता के पास मौजूद हैं। प्राचा ने स्पष्ट किया कि इस फैसले को पीड़िता की जीत नहीं माना जा सकता।

हेमंत कुमार मौर्य ने बताया सुप्रीम कोर्ट का आदेश

पीड़ित पक्ष के अन्य वकील हेमंत कुमार मौर्य ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों को सख्त निर्देश दिए हैं कि आरोपी को किसी भी हालत में जेल से रिहा नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा, "राहत देने वाले आदेश पर रोक लगाई गई है। विपक्ष को जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए समय दिया गया है, और तब तक आरोपी को जेल से रिहा नहीं किया जाएगा। यह सुप्रीम कोर्ट का आदेश है, और हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगी है।"

उन्नाव रेप पीडिता की प्रदर्शन के दौरान बिगड़ी तबीयत, जंतर-मंतर पर लोगों में भारी आक्रोश

पीड़िता की सुरक्षा और सबूत मजबूत

वकीलों ने यह भी कहा कि पीड़िता के पक्ष में मौजूद सबूत इतने मजबूत हैं कि कोई भी अदालत उनके समर्थन में फैसला दे सकती है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सभी पक्षों को सुनने और दस्तावेजों की समीक्षा के बाद ही अंतिम निर्णय लेने का निर्देश दिया है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 29 December 2025, 1:30 PM IST

Advertisement
Advertisement