

कोविड के सक्रिय मामलों की बात करें तो केरल 430 मामलों के साथ शीर्ष पर है। वहीं, महाराष्ट्र में 325 एक्टिव केस हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
Symbolic Photo
गौतमबुद्ध नगर: देश में कोरोना वायरस एक बार फिर दस्तक देता दिख रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 1200 तक पहुंच चुकी है। चिंता की बात यह है कि इनमें से कई मामले नए वैरिएंट्स से जुड़े हैं, जिनमें तेजी से फैलने की क्षमता है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कोविड के सक्रिय मामलों की बात करें तो केरल 430 मामलों के साथ शीर्ष पर है। वहीं, महाराष्ट्र में 325 एक्टिव केस हैं। जिनमें से अकेले मुंबई में 316 मरीज हैं। इसके अलावा कर्नाटक, गुजरात, बिहार और हरियाणा जैसे राज्यों में भी नए केसों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मंगलवार को महाराष्ट्र में 66, कर्नाटक में 36, गुजरात में 17, बिहार में 5 और हरियाणा में 3 नए केस सामने आए हैं।
उत्तर प्रदेश में कोविड वैरिएंट से पहली मौत
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में मंगलवार को 78 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। वह कोरोना संक्रमित थे और इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह प्रदेश में कोविड के नए वैरिएंट से पहली मौत है, जिससे प्रशासन सतर्क हो गया है।
अरुणाचल में दो महिलाएं पॉजिटिव
कोरोना अब देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों तक भी पहुंच गया है। अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को दो महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इनमें से एक महिला को बुखार और खांसी जैसे लक्षण हैं, जबकि दूसरी में कोई लक्षण नहीं मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
अब तक 12 मौतें, कई राज्यों में बिगड़े हालात
पिछले कुछ दिनों में कोरोना से कुल 12 मौतें दर्ज की गई हैं। महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में कुल 11 मौतें हुई हैं। जयपुर में 26 मई को दो मौतें हुईं। इनमें एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर मृत मिला, जबकि दूसरा 26 वर्षीय युवक पहले से टीबी से पीड़ित था। महाराष्ट्र के ठाणे में भी दो मौतें हुई हैं, जिनमें एक 21 वर्षीय युवक की भी इलाज के दौरान मौत हुई। कर्नाटक के बेंगलुरु में 84 वर्षीय बुजुर्ग की मौत 17 मई को हुई थी, जिसकी कोविड रिपोर्ट 24 मई को पॉजिटिव आई।
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले यूपी-बिहार में अलर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29-30 मई को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश और बिहार दौरे को देखते हुए राज्य सरकारों ने सतर्कता बढ़ा दी है। विशेष निर्देश दिए गए हैं कि पीएम के 100 मीटर के दायरे में रहने वाले सभी लोगों की कोविड जांच कराई जाए। स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है और हर स्तर पर निगरानी तेज कर दी गई है।