चैतन्यानंद सरस्वती की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने दिया ये आदेश; पढ़ें पूरी खबर

16 छात्राओं से यौन शोषण के आरोपों में जेल में बंद स्वामी चैतन्यानंद को फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट मामले में कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा। पुलिस का आरोप है कि वह प्रभाव दिखाने और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए नकली प्लेट का उपयोग कर रहे थे।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 10 December 2025, 10:42 AM IST
google-preferred

New Delhi: 16 छात्राओं से यौन शोषण के आरोप में पहले से जेल में बंद स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगाने के आरोप में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह कार्रवाई उनकी एक दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद हुई।

नकली डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर रहा था स्वामी

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अनिमेष कुमार के समक्ष पेश किए गए स्वामी चैतन्यानंद पर आरोप है कि वे अपनी निजी कार पर नकली डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे थे। पुलिस ने बताया कि यह एक सोची-समझी कोशिश थी ताकि वह खुद को प्रभावशाली व्यक्ति के तौर पर पेश कर सकें और किसी भी कानूनी जांच या कार्रवाई से बच सकें।

जांच में यह भी सामने आया कि वह लंबे समय से इस नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर रहे थे और इससे कानून का खुला उल्लंघन हुआ है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह रवैया दिखाता है कि वे कानूनी व्यवस्था को हल्के में लेते आए हैं।

छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप

स्वामी चैतन्यानंद पहले दिल्ली के स्वामी चैतन्यानंद मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के चेयरमैन रह चुके हैं। इसी संस्थान की 16 छात्राओं ने उन पर छेड़छाड़, दुराचार और यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं का कहना है कि स्वामी ने धार्मिक पद और छवि का दुरुपयोग कर उन्हें निशाना बनाया।

स्वामी चैतन्यानंद को 5 दिन की पुलिस कस्टडी, छात्राओं से यौन शोषण के आरोप में जांच तेज

यौन शोषण के मामले में उन्हें कुछ माह पहले आगरा से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद से वह जेल में बंद हैं।

कानून का मजाक उड़ाया: दिल्ली पुलिस

फर्जी नंबर प्लेट वाले मामले में पुलिस ने कहा कि स्वामी ने न सिर्फ कानून का मजाक उड़ाया बल्कि यह भी दर्शाया कि वह खुद को कानून से ऊपर समझते थे। पुलिस के मुताबिक यह अपराध अलग श्रेणी का है, इसलिए इसे मुख्य केस से अलग दर्ज किया गया।

सोमवार को पुलिस ने पूछताछ के लिए उनकी एक दिन की कस्टडी ली थी। दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद मंगलवार को कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया है कि सभी सबूत और दस्तावेज समय पर जमा किए जाएं।

पाखंडी बाबा चैतन्यानंद की बढ़ी मुश्किलें! न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए और बढ़ी

दो गंभीर मामलों में चल रही है जांच

इस समय स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती दो मामलों में आरोपी हैं।

  • 16 छात्राओं से यौन शोषण का मामला
  • फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट का मामला

दोनों मामलों की अगली सुनवाई महत्वपूर्ण हो सकती है, क्योंकि पुलिस के अनुसार उनके खिलाफ कई अहम दस्तावेज और गवाह मौजूद हैं।

जांच एजेंसियों का कहना है कि इन दोनों मामलों में आने वाले दिनों में और भी खुलासे होने की संभावना है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 December 2025, 10:42 AM IST