स्वामी चेतन्यानंद के काले कारनामे का खुलासा, मोबाइल से मिले चैट्स ने खोली सच्चाई; दुबई का कनेक्शन आया सामने
17 छात्राओं के यौन शोषण मामले में गिरफ्तार स्वामी चेतन्यानंद उर्फ पार्थ सारथी के काले कारनामे अब सामने आ रहे हैं। आरोपी के मोबाइल से मिली अश्लील चैट्स में खुलासा हुआ है कि उसने पीड़िताओं से दुबई के शेख के लिए लड़कियां सप्लाई करने का कहा था।