दिल्ली का ‘बाबा’ निकला दरिंदा: अश्लील मैसेज, धमकियां और ब्लैकमेलिंग का नेटवर्क हुआ बेनकाब

दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एक निजी संस्थान में खुद को ‘स्वामी’ बताने वाला व्यक्ति 16 वर्षों से लड़कियों का शोषण कर रहा था। व्हाट्सएप चैट और धमकियों के जरिए फंसाता था युवतियों को। पुलिस ने जांच के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

Updated : 24 September 2025, 5:46 PM IST
google-preferred

New Delhi: राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में स्थित एक निजी प्रबंधन संस्थान में 'स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती' नाम के एक तथाकथित बाबा ने धर्मगुरु की आड़ में युवतियों के साथ अश्लील हरकतें और यौन उत्पीड़न की वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि बाबा ने व्हाट्सएप चैट और कॉल के जरिए कम से कम 50 से ज्यादा युवतियों को निशाना बनाया, जिनमें ज़्यादातर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) की थीं।

दिल्ली के 'फर्जी धर्मगुरु' का काला सच

इन महिलाओं के मोबाइल फोन से मिले सैकड़ों अश्लील संदेश और धमकियों से पता चला है कि आरोपी बाबा पिछले 16 वर्षों से लगातार इस प्रकार की हरकतें करता आ रहा था। उसके संदेशों में वादे, धमकियाँ और बलपूर्वक शारीरिक संबंध बनाने की बातें सामने आई हैं। कभी विदेश घुमाने का लालच, तो कभी कम अंक देने की धमकी देकर वह लड़कियों को फंसाता था।

Swami Chaitanyanand

आरोपी बाबा स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती

पुलिस का कहना है कि आरोपी का असली नाम पार्थसारथी है और वह ओडिशा का निवासी है। वह श्रीशारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट नामक संस्था में 'निदेशक' की भूमिका में था। वह इसी संस्था की 50 से ज्यादा युवतियों को अश्लील मैसेज भेज चुका था। इससे पहले 2009 और 2016 में भी उस पर छेड़छाड़ और धोखाधड़ी के केस दर्ज हो चुके हैं, लेकिन हर बार वह बच निकलता रहा।

मीठी बातों से महिलाओं को फुसलाता था 'बाबा'

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 'बाबा' शुरुआत में मीठी बातों से महिलाओं को फुसलाता था, लेकिन जब वे झांसे में नहीं आतीं, तो वह ब्लैकमेलिंग और मानसिक दबाव बनाकर उन्हें डराता। चौंकाने वाली बात यह भी है कि इस पूरे नेटवर्क में तीन महिला वार्डनों की संलिप्तता की भी बात सामने आई है, जिन्होंने बाबा के लिए लड़कियों को फुसलाने और धमकाने में भूमिका निभाई।

जब यह मामला सामने आया तो आरोपी लंदन में था। 17 महिलाओं ने डिफेंस कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया। उसे आखिरी बार आगरा में देखा गया था।

Crime in Delhi: एटीएम धोखाधड़ी में लिप्त 2 बदमाशों को पुलिस ने ऐसे दबोचा, पढ़िए पूरी खबर

एक और मामला उस वोल्वो सेडान से जुड़ा है जो आश्रम में मिली थी और जिस पर नकली संयुक्त राष्ट्र की राजनयिक नंबर प्लेट लगी हुई थी। इसके अलावा बाबा के खिलाफ एक अन्य धोखाधड़ी का केस भी आश्रम द्वारा दर्ज कराया गया है, जिसने यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद उसे निष्कासित कर दिया।

Delhi Crime: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़…पुलिस ने ऐसे किया खुलासा, 3 गिरफ्तार

यह संस्थान दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक संगठन- श्रृंगेरी स्थित दक्षिणाम्नाय श्री शारदा पीठ की एक शाखा है, जिसने आरोपी के कृत्यों को 'अनुचित' बताते हुए इससे दूरी बना ली है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 24 September 2025, 5:46 PM IST

Advertisement
Advertisement