Crime in Delhi: एटीएम धोखाधड़ी में लिप्त 2 बदमाशों को पुलिस ने ऐसे दबोचा, पढ़िए पूरी खबर

दिल्ली-एनसीआर में एटीएम धोखाधड़ी में संलिप्तता के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 January 2025, 12:21 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में एटीएम धोखाधड़ी में संलिप्तता के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी अंकुश (28) और दिल्ली के न्यू संजय कॉलोनी निवासी बिदनेश (41) के रूप में हुई है।
अंकुश और बिदनेश रिश्तेदार हैं। पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर आरोपियों को शुक्रवार को गांधी नगर पुस्ता रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किये हैं, जिनमें कटर, चिपकने वाला टेप और स्टील प्लेट शामिल हैं।

इस मामले की जांच एक बैंक की शिकायत के बाद शुरू हुई, जिसमें बताया गया कि उनके खातों से पैसे कट गए, लेकिन एटीएम से कभी नकदी नहीं निकली। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन की पहचान की, जिससे वे संदिग्धों तक पहुंच गई।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ करने वाले एक जटिल घोटाले का खुलासा किया। आरोपियों ने एटीएम मशीन की नकदी ट्रे को रोकने के लिए चिपकने वाले टेप और प्लाईवुड का इस्तेमाल किया तथा सेंसर तारों को काट दिया, जिससे बैंक को अलर्ट नहीं मिल सका। पुलिस ने बताया कि आरोपी इसके बाद एटीएम मशीन में फंसे हुए पैसे निकाल लेते थे।