पाखंडी बाबा चैतन्यानंद की बढ़ी मुश्किलें! न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए और बढ़ी

पटियाला हाउस कोर्ट ने वसंत कुंज के शैक्षणिक संस्थान की 17 छात्राओं से यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी की न्यायिक हिरासत 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। मजिस्ट्रेट अदालत ने उसकी हिरासत अवधि दो सप्ताह के लिए और बढ़ाने का आदेश दिया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 17 October 2025, 8:09 PM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने वसंत कुंज के शैक्षणिक संस्थान की 17 छात्राओं से यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी की न्यायिक हिरासत 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।

शुक्रवार को आरोपित को न्यायिक हिरासत समाप्त होने पर उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से मजिस्ट्रेट अदालत ने उसकी हिरासत अवधि दो सप्ताह के लिए और बढ़ाने का आदेश दिया।

स्वामी चैतन्यानंद की गिरफ्तारी के बाद हो रहे बड़े खुलासे, आगरा के रूम नंबर 101 से मिलीं ये आपत्तिजनक चीजें

इससे पहले आरोपी को पांच दिन की पुलिस रिमांड के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। सुनवाई के दौरान पुलिस ने कोर्ट को बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और कई गवाहों के बयान दर्ज किए जाने बाकी हैं।

Video: बाबा चैतन्यानंद के रहस्यलोक के पीछे कितने राज? गोरखधंधे का दुबई शेख से कनेक्शन

मालूम हो कि बाबा को आगरा से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस पहले उसे जांच और पहचान के लिए दिल्ली स्थित निजी संस्थान के परिसर में ले गई थी, जहां उसने 17 छात्राओं का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया था। जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार को तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके परिसर से अश्लील सामग्री, एक ‘सेक्स टॉय' और कई सीडी जब्त कीं थी।

चैतन्‍यानंद सरस्‍वती लोगों पर अपनी धाक जमाने के लिए खुद को बड़े सरकारी अधिकारियों का करीबी बताता था। जब चैतन्‍यानंद पर दिल्‍ली पुलिस ने केस दर्ज किया, तो उन्‍होंने कुछ लड़कियों को बोला था- मेरा कुछ नहीं होगा, मैं अभी चीफ जस्टिस को फोन करता हूं। चैतन्‍यानंद के खिलाफ जांच में अभी तक काफी कुछ सामने आ चुका है, लेकिन सूत्रों की मानें तो बाबा को किसी तरह का कोई अफसोस नहीं है।

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि लड़कियों को अपने झांसे में लेने के लिए ज्‍वेलरी, महंगे गिफ्ट जैसे घड़ियां और चश्मे बगैरह देता था। बाबा कुछ लड़कियों को अल्मोड़ा भी ले गया था। सूत्र ने बताया कि बाबा लड़कों को हनीट्रैप में भी फंसाता था। चैतन्‍यानंद ने एक लड़की से कहा था कि एक लड़के के साथ अपनी अश्लील फोटो मुझे भेजो, उसे हग करो और मुझे फोटो भेजो। दरअसल, बाबा लड़की से उस लड़के का हनीट्रैप करवा रहा था. इसके लिए उसने उस लड़की को कुछ पैसे भी दिए थे।

Location : 
  • Trouble mounts for hypocrite Baba Chaitanyananda! Judicial custody extended by 14 days

Published : 
  • 17 October 2025, 8:09 PM IST