Video: बाबा चैतन्यानंद के रहस्यलोक के पीछे कितने राज? गोरखधंधे का दुबई शेख से कनेक्शन

बाबा के रहस्यलोक केवल हिंदुसतान तक ही सीमित नहीं था बल्कि इंटरनेशनल कनेक्शन सामने आ रहा है, जो सभी को चौंका रहा हैं। पुलिस की जांच अब बाबा के अंतर्राष्ट्रीय सेक्स रैकेट और मानव तस्करी की ओर इशारा कर रही है, जिसका सीधा संबंध दुबई से जुड़ता दिख रहा है। दिल्ली पुलिस ने चैतन्यनंद को उनके आश्रम ले जाकर छानबीन की, जहां से कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 3 October 2025, 7:49 PM IST
google-preferred

Vasant Kunj: दिल्ली के वसंत कुंज में बाबा चैतन्यानंद और आश्रम से जुड़े मामले में हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।

बाबा के रहस्यलोक केवल हिंदुसतान तक ही सीमित नहीं था बल्कि इंटरनेशनल कनेक्शन सामने आ रहा है, जो सभी को चौंका रहा हैं। पुलिस की जांच अब बाबा के अंतर्राष्ट्रीय सेक्स रैकेट और मानव तस्करी की ओर इशारा कर रही है, जिसका सीधा संबंध दुबई से जुड़ता दिख रहा है। दिल्ली पुलिस ने चैतन्यनंद को उनके आश्रम ले जाकर छानबीन की, जहां से कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं।

Video: 17 छात्राओं के साथ कांड करके कहां फरार हुआ बाबा? आश्रम में डर्टी पिक्चर

डाइनामाइट न्यूज को ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौराम चैतन्यनंद के मोबाइल से बरामद किए गए कुछ हिला देने वाले WhatsApp चैट्स बरामद हुए । इन चैट्स से पता चलता है कि बाबा हिंदुस्तान में दुबई के एक शेख के लिए 'शिकार' की तलाश करता था।

पॉश इलाके में स्थित मनेजमेंट संस्थान के संचालक बाबा चैतन्यनंद के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस को आश्रम से गंदे खिलौने, अश्लील सीडी, फर्जी फोटो, फर्जी नंबर प्लेट वाली गाड़ियां और कई लेटरहेड मिले। बाबा की छात्राओं और मॉडल एयर होस्टेस के साथ अश्लील चैटिंग भी सामने आई है। पुलिस ने तीन मोबाइल फोन जब्त किए, जिनमें से कई अहम सबूत मिले हैं। 16 छात्राओं ने बाबा पर शोषण और धमकी देने के आरोप लगाए हैं।

पुलिस को बाबा के मोबाइल से कई आपत्तिजनक तस्वीरें मिलीं, जो रात के समय खींची गई थीं। इनमें एक युवती की तस्वीर थी, जिसे आधी रात को बाबा के आलीशान कमरे में बुलाया गया था। कमरे में बड़ा बेड, टीवी, और बालकनी थी, जो किसी फाइव-स्टार होटल से कम नहीं था। यहीं बाबा अपनी शिकार बनाई गई लड़कियों को बुलाकर उनसे अनुचित व्यवहार करता था।

जब पुलिस ने चैतन्यानंद के खिलाफ केस दर्ज किया, तो उसने घबराने की बजाय बेशर्मी दिखाई। उसने अपने अनुयायियों से कहा, 'मेरा कुछ नहीं होगा, मैं अभी चीफ जस्टिस को फोन करता हूं।' यह रवैया दर्शाता है कि बाबा को कानून का कोई डर नहीं था।

चैतन्यानंद छात्रों से छेड़छाड़ का कोई मौका नहीं छोड़ता था। एफआईआर में एक लड़की ने आपबीती में बताया, 'सरस्वती ने होली समारोह के दौरान मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। मुझे पर जबरन रंग लगाया। बार-बार 'बेबी' कहा और हाथ मिलाते समय गलत तरीके से छुआ। ऐसा बाबा ने मेरे साथ ही नहीं, कई लड़कियों के साथ किया। रंग लगाते समय उनकी नीयत साफ झलक रही थी। लेकिन तब हम चाहकर भी विरोध नहीं कर पाए। यह सिर्फ एक मौका नहीं था, जब बाबा हमें गलत तरीके से छूने की कोशिश की हो। बाबा कोई न कोई मौका अपनी गलत हरकतों को अंजाम देने के तलाशते रहते थे।'

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 3 October 2025, 7:49 PM IST