

अमृतसर से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
अमृतसर: पंजाब के अमृतसर से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत हो गई। इस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।सीएम ने कहा कि जिस गांव में वो रूके थे वहीं 5-6 की मौत हुई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, वहीं 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा
जानकारी के मुताबिक, भगवंत मान ने कहा कि वे बहुत ही गरीब घर के थे साथ ही वह अकेले कमाने वाले थे उनके छोटे-छोटे बच्चे थे। साथ ही कहा कि पैसे से जिंदगी वापस नहीं आती है। ऐसे में इन परिवारों ने अपने कमाने वालो को खो दिया है। इसलिए परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देंगे। इससे परिवार में रह रहे छोटे बच्चे का खर्च चलाने में मदद होगी।
मुख्यमंत्री भगवंत मान को इस घटना का जिम्मेदार
वहीं इस घटना के बाद विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को इस घटना का जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि इस सब का जिम्मेदार भगवंत मान को ही मानते हैं। वहीं इस घटना पर पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद और शर्मनाक है। हरीली शराब के कारण लोगों की मौत हुई। इसमें इथेनॉल का प्रयोग किया गया है।
अब तक 10 को गिरफ्तार
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने अब तक 10 को गिरफ्तार कर लिया है। आगे कहा कि आगे की कार्रवाही में की जा रही है। वहीं कहा कि इस घटना में मारे गए लोगों को सरकार आर्थिक मदद करेगी। साथ ही कहा कि दोषी पर बड़ी कार्रवाही की जाएगी।
Azamgarh News: युवक सोशल मीडिया पर लगा रहा था पावरफुल पाकिस्तान का पोस्ट, पुलिस ने उतारा सारा भूत