

विकास खंड मिठौरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सोनवाल के ग्रामीणों ने राशन वितरण व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
ग्रामीणों ने उठाई मांग
महराजगंज : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के विकास खंड मिठौरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सोनवाल के ग्रामीणों ने राशन वितरण व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। ग्रामीणों ने गांव में कोटेदार चयन की तिथि शीघ्र निर्धारित करने की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि पिछले डेढ़ वर्ष से कोटा चयन की प्रक्रिया लंबित है, जिसके कारण उन्हें राशन लेने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही तिथि निर्धारित नहीं की गई, तो वे आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, ग्रामीणों ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले गांव के कोटेदार की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद गांव का कोटा परसामीर गांव के कोटे से जोड़ दिया गया, जो सोनवाल से पांच किलोमीटर दूर है। इस दूरी के कारण ग्रामीणों को राशन लेने में दो से तीन दिन लग जाते हैं, जिससे उनकी दैनिक मजदूरी और जीवनयापन प्रभावित हो रहा है। सोनवाल एक मजदूर बाहुल्य गांव है, जहां अधिकांश लोग दिहाड़ी मजदूरी पर निर्भर हैं। राशन लेने के लिए बार-बार पांच किलोमीटर का सफर तय करना और लंबी कतारों में इंतजार करना उनके लिए असहनीय हो गया है।
ग्रामाणों ने लगाया आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने कई बार जिला प्रशासन और जिलाधिकारी को अवगत कराया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। कोटा चयन की तिथि बार-बार टाली जा रही है, जिससे ग्रामीणों में गहरा असंतोष है। इंद्रावती, कमलावती, मुरली, गुड्डू यादव, मनोज कुमार, गणेश, विवेक, राहुल सहित कई ग्रामीणों ने कहा कि राशन लेने की प्रक्रिया ने उनकी दिनचर्या को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई बार दो-तीन चक्कर लगाने के बाद भी राशन नहीं मिलता, जिससे परिवार की जरूरतें पूरी करना मुश्किल हो गया है।
अनशन की दी चेतावनी
ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि अगर इस बार कोटा चयन की तिथि निर्धारित नहीं की गई, तो वे मजबूरन आमरण अनशन का रास्ता अपनाएंगे। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि गांव में जल्द से जल्द नया कोटेदार नियुक्त किया जाए ताकि राशन वितरण व्यवस्था सुचारु हो सके।