डोनाल्ड ट्रंप की पोस्ट पर PM मोदी का जवाब, बोले- ‘भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की कि भारत-अमेरिका के बीच व्यापार अवरोधों को दूर करने के लिए वार्ताएं फिर से शुरू होंगी। ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना मित्र बताया और सफल बातचीत की उम्मीद जताई। पीएम मोदी ने भी जवाब देते हुए दोनों देशों को स्वाभाविक साझेदार कहा।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 10 September 2025, 8:21 AM IST
google-preferred

New Delhi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार से जुड़े अवरोधों को दूर करने के लिए वार्ताएं फिर से शुरू होंगी। ट्रंप ने लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार अवरोधों को लेकर बातचीत जारी है। मैं अपने बहुत अच्छे मित्र, प्रधानमंत्री मोदी से आने वाले हफ्तों में बात करने को उत्सुक हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए यह बातचीत सफलतापूर्वक समाप्त होगी।”

यह साफ झलक रहा है कि भारत को लेकर ट्रंप के रुख में लगातार नरमी आ रही है। हाल ही में उन्होंने पीएम मोदी को “एक महान प्रधानमंत्री और अपना दोस्त” बताया था और भारत-अमेरिका संबंधों को विशेष करार दिया था।

भारत नेपाल सीमा: सोनौली बाँर्डर पार कर रहा साधू के भेष में विदेशी नागरिक गिरफ्तार, जानिए किस देश का था

पीएम मोदी ने सराहा ट्रंप का रुख

ट्रंप की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सकारात्मक लहजे में जवाब दिया। मोदी ने लिखा, “भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं। मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार वार्ताएं भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करने का मार्ग प्रशस्त करेंगी। हमारी टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं। मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत के लिए भी उत्सुक हूं। हम दोनों देशों के लोगों के लिए एक उज्जवल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।”

पीएम मोदी ने दिया ट्रंप को जवाब

व्यापार वार्ता पर टिकी निगाहें

भारत और अमेरिका के बीच बीते कुछ समय से व्यापार संबंधों में कई अवरोध खड़े हुए थे। अब जब दोनों शीर्ष नेताओं ने सार्वजनिक रूप से रिश्तों में सहयोग और दोस्ती का संदेश दिया है, तो यह उम्मीद बढ़ गई है कि अटकी हुई वार्ताएं जल्द ही आगे बढ़ेंगी। विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर बातचीत सफल रही तो दोनों देशों के बीच व्यापार और रणनीतिक साझेदारी के नए द्वार खुल सकते हैं।

नेताओं की पिटाई और पीएम ओली का इस्तीफा, 48 घंटे में हिली नेपाल की सियासत, प्लानिंग के तहत हुई हिंसा या थी साजिश?

रिश्तों में नई ऊर्जा की उम्मीद

डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी के बीच व्यक्तिगत स्तर पर बेहतर रिश्ते हमेशा से चर्चा में रहे हैं। इस बार भी दोनों नेताओं की आपसी समझ वैश्विक राजनीति और व्यापार जगत को नया आयाम दे सकती है। भारत और अमेरिका, दोनों ही लोकतांत्रिक महाशक्तियां हैं और इनका एकजुट होना वैश्विक संतुलन के लिए अहम माना जाता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 September 2025, 8:21 AM IST