हिंदी
यूपी के देवरिया में पुलिस अपराध के खिलाफ सख्त एक्शन में है। पुलिस अपराध को जड़ से मिटाने के लिए अपराधियों की कमर तोड़ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने अपराध से अर्जित संपत्तियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार शाम को बड़ी कार्रवाई की।
देवरिया में गैंगस्टर की संपत्ति कुर्क
Deoria: देवरिया पुलिस अपराध के खिलाफ सख्त एक्शन में है। पुलिस ने रविवार को गैंगेस्टर के आरोपी रमाशंकर निषाद उर्फ गेल्हन निषाद की 49 लाख की संपति कुर्क की है। देवरिया जिले में अपराध से अर्जित संपत्तियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
रमाशंकर निषाद शिवपुर पड़रही, थाना रुद्रपुर का निवासी है। कुर्की की प्रक्रिया के दौरान राजस्व विभाग की टीम और थाना पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त रमाशंकर निषाद ने अपराध जगत से कमाए धन से अपने पैतृक गांव शिवपुर पड़रही में कई संपत्तियां अर्जित की थीं। इनमें 26, 81,000 रुपए का एक मकान शामिल है।
Acid Attack in UP: देवरिया में चार लोगों पर एसिड अटैक, जानिये पूरा सनसनीखेज मामला
इसके अतिरिक्त, उसकी पत्नी उर्मिला देवी के नाम से खरीदी गई भूमि भी जब्त की गई है। इसमें गाटा संख्या 370क (12,47,000 रुपए), गाटा संख्या 375मी (6,57,000 रुपए) और गाटा संख्या 377मी (3,46,000 रुपए) की संपत्ति शामिल है।
गैंगेस्टर की जब्त की गई अचल संपत्ति की अनुमानित कीमत लगभग 49 लाख 31 हजार रूपये है।
इस दौरान गांव में ढोल-नगाड़े और लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी कराकर ग्रामवासियों को सूचित किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के परिजनों को भी जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों से अवगत कराया।
अभियुक्त रमाशंकर निषाद उर्फ गेल्हन निषाद पर विभिन्न थानों में कुल 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन गंभीर मामलों में हत्या, डकैती, धोखाधड़ी, गैंगेस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और वन संरक्षण अधिनियम जैसे अपराध शामिल हैं।
Crime in UP: देवरिया में रेप पीड़िता बच्ची के पिता ने किया सुसाइड, आरोपी का काटा था गुप्तांग
पुलिस ने बताया कि अपराध जगत से अर्जित सम्पत्ति की धारा 14(1) गिरोहबन्द एवं समाजिक क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्की/जब्तीकरण की कार्यवाही की गई।
डीएम के आदेश पर हुई है कार्रवाई
कुर्की की यह कार्रवाई देवरिया के डीएम के आदेश के तहत की गई है।गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी बनाए गए रमाशंकर निषाद ने एक संगठित गिरोह बनाया हुआ था। जो जिले में सक्रिय है और कई प्रकार की वारदात को अंजाम देता था।