

भारत ने आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12वीं बार लाल किले से तिरंगा फहराया। अपने भाषण में उन्होंने पाकिस्तान की न्यूक्लियर धमकियों का कड़ा जवाब देते हुए कहा कि भारत अब ब्लैकमेलिंग सहन नहीं करेगा। ऑपरेशन सिंदूर के 100 दिन पूरे होने पर पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक रवैये और ‘नया भारत’ के विज़न को स्पष्ट रूप से सामने रखा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
New Delhi: भारत आज गर्व और सम्मान के साथ अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने अपने भाषण में पाकिस्तान द्वारा दी जा रही परमाणु धमकियों पर सीधी प्रतिक्रिया दी और आतंकवाद के खिलाफ भारत की नई नीति को स्पष्ट रूप से सबके सामने रखा।
"अब धमकी नहीं, कार्रवाई होगी"
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की ओर से दी जा रही परमाणु हमले की धमकियों पर कहा, “भारत ने तय कर लिया है कि अब न्यूक्लियर धमकियों को सहन नहीं किया जाएगा। ये ब्लैकमेलिंग अब नहीं चलेगी। जो आतंकियों को पालते हैं, उन्हें भी हम आतंकियों के ही साथ मानेंगे।”
पीएम मोदी का यह बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व द्वारा हाल ही में भारत को लेकर न्यूक्लियर हमले की धमकी दी गई थी। मोदी ने साफ किया कि अगर ऐसी कोई कोशिश दोहराई गई, तो जवाब सेना के शर्तों और समय के अनुसार दिया जाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर के 100 दिन
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी जिक्र किया, जो पाकिस्तान द्वारा किए गए आतंकी हमलों के जवाब में भारत की निर्णायक कार्रवाई थी। उन्होंने कहा, “100 दिन पहले हमने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिखा दिया कि भारत अब सहन नहीं करेगा। आतंकियों के ठिकानों को खंडहर बना दिया गया और दुनिया को संदेश दिया गया कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा।”
राष्ट्रीय सुरक्षा में तकनीक और तैयारी
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए। लाल किला और आसपास के इलाकों में 11,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी और 3,000 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहे। ऊंची इमारतों पर स्नाइपर्स, ड्रोन सर्विलांस और AI आधारित निगरानी प्रणाली का इस्तेमाल किया गया।
'नया भारत' थीम और विकास का संकल्प
इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस की थीम "नया भारत" रखी गई है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में आर्थिक विकास, कल्याणकारी योजनाओं और गरीबों के उत्थान की दिशा में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को भी रेखांकित किया।
सेमीकंडक्टर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत
पीएम मोदी ने सेमीकंडक्टर सेक्टर पर भी एक अहम घोषणा की। उन्होंने बताया कि भारत अब इस क्षेत्र में “मिशन मोड” में काम कर रहा है और आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है। पीएम बोले कि छह सेमीकंडक्टर यूनिट्स जमीन पर उतर चुकी हैं और चार को ग्रीन सिग्नल मिल चुका है। इस साल के अंत तक ‘Made in India Chips’ बाजार में आ जाएंगे, जो भारत की तकनीकी शक्ति का प्रतीक होंगे।